रविवार, 30 मार्च 2025

अम्बेडकर नगर :जिलाधिकारी ने श्रवण धाम क्षेत्र मे पर्यटन विकास कार्यों का लिया जायजा।।||Ambedkar Nagar:The District Magistrate took stock of the tourism development work in Shravan Dham area.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
जिलाधिकारी ने श्रवण धाम क्षेत्र मे पर्यटन विकास कार्यों का लिया जायजा।।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक :अंबेडकरनगर जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिवस पर श्रवण क्षेत्र धाम में स्थापित प्रभु श्री राम जी की भव्य प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर की पूजा अर्चना कर तथा प्रसाद का वितरण किया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा श्रवण क्षेत्र धाम में किए जा रहे हैं पर्यटन विकास कार्यों एवं साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्रवण क्षेत्र धाम में भगवान शंकर जी की प्रतिमा के बगल भगवान हनुमान जी की प्रतिमा की स्थापना हेतु किए जा रहे फाउंडेशन वर्क एवं स्ट्रीट लाइट आदि के कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने कार्यदाई संस्था को स्ट्रीट लाइट को लगाने के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने तथा समस्त कार्य में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इसी के साथ ही उन्होंने श्रवण क्षेत्र धाम में स्थित तालाब की साफ सफाई एवं उसके जीर्णोद्धार के कार्य को भी कराने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा श्रवण घाट का निरीक्षण किया गया तथा श्रवण घाट पर निरंतर जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु  नलकूप मय पंप हाउस/गार्ड रूम लगाने तथा नदी में जल को रोकने हेतु आवश्यक कार्य करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने संपूर्ण श्रवण क्षेत्र धाम परिसर में निरंतर साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित रखने के भी निर्देश दिए।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी अकबरपुर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।