सोमवार, 3 मार्च 2025

अम्बेडकर नगर :प्रोजेक्ट प्रवीण के तहत दो इंटर कॉलेजों में शुरू होगा प्रशिक्षण कार्यक्रम||Ambedkar Nagar:Training program will start in two inter colleges under Project Praveen||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
प्रोजेक्ट प्रवीण के तहत दो इंटर कॉलेजों में शुरू होगा प्रशिक्षण कार्यक्रम।
।।ए के चतुर्वेदी।। 
दो टूक :अम्बेडकरनगर जनपद में कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कौशल समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 से एक नई पहल की जा रही है। उत्तर प्रदेश सरकार प्रोजेक्ट प्रवीण को प्रदेश के सभी जिलों में विस्तारित करने जा रही है।अम्बेडकरनगर में इस प्रोजेक्ट के लिए पांच विद्यालयों का चयन किया गया है। पहले चरण में दो विद्यालयों - राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, तेन्दुकला और सावित्री बाई फुले बालिका इंटर कॉलेज में प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया जाएगा।कार्यक्रम की निगरानी के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला समन्वयक को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इन विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को छात्रों को कौशल प्रशिक्षण से जोड़ने के निर्देश दिए गए हैं।बैठक में जिला कौशल समिति के सदस्य, विद्यालयों के प्रधानाचार्य, भूपेंद्र कुमार पाल (प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान), जिला कौशल प्रबंधक और प्रशिक्षण प्रदाताओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।