अम्बेडकरनगर :
बेकाबू बाईक बिजली के खम्भे से टकराई ,बाईक सवार दो युवकों की मौत।।
।।ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अंबेडकर नगर महरुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार की रात लगभग 8:00 बजे संदीप पुत्र कालिका प्रसाद उम्र लगभग 22 वर्ष निवासी बिरसिंहपुर थाना जयसिंहपुर जनपद सुलतानपुर अपनी मौसी के लड़के सत्येंद्र पुत्र हृदय राम निवासी बनियानी राम बाबा थाना महरुआ के साथ अपने मामा संतलाल पुत्र राममिलन निवासी मनसापुर थाना महरुआ के घर बहुभोज के उपलक्ष में गए थे और वहां से लौटते वक्त अधिक शराब पी लेने के कारण संदीप अधिक नशे में हो गया था और प्लैटिना गाड़ी वही चल रहा था करोना गांव थाना महरुआ के समीप पहुंचा था कि तभी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे लगे बिजली के खंभे से जा टकराई जिससे मोटरसाइकिल और बिजली के खंभे के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई जिससे बिजली का खम्मा भी टूट गया और संदीप गंभीर रूप से घायल हो गया पीछे बैठे सत्येंद्र को भी हलकी-फुलकी चोट लगी थी सूचना पर पहुंचे महरुआ थाना अध्यक्ष दिनेश सिंह अपने हमराही सिपाहियों के साथ और गांव वालों की मदद से दोनों को पीआरबी 1667 से इलाज हेतु तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया गया जहां इलाज के दौरान संदीप की मौत हो गई जिसकी खबर घर वालों को मिलते ही घर वालों में कोहराम सामच गया है वही महरुआ थाना अध्यक्ष दिनेश सिंह द्वारा बताया गया कि प्लैटिना गाड़ी को थाने पर लाया गया है और कानूनी कार्यवाही की जा रही है।