शुक्रवार, 21 मार्च 2025

अम्बेडकर नगर :देसी शराब ठेके के खिलाफ महिलाओं का फूटा गुस्सा किया विरोध प्रदर्शन।||Ambedkar Nagar:Women expressed their anger and protested against the country liquor shop.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
देसी शराब ठेके के खिलाफ महिलाओं का फूटा गुस्सा किया विरोध प्रदर्शन।
।।ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अम्बेडकर नगर जनपद के जलालपुर कस्बे के ज़ौकाबाद मोहल्ले में देसी शराब के ठेके के खिलाफ बड़ी संख्या में महिलाओं और शिकायतकर्ता आदित्य समेत स्थानीय लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया। महिलाओं का आरोप है कि शराब की बिक्री से समाज में बुराइयाँ बढ़ रही हैं, जिससे परिवारों में अशांति और आर्थिक तंगी का माहौल पैदा हो रहा है।
प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए जमालपुर के नाम से आवंटित दुकान को ज़ौकाबाद में संचालित किए जाने पर आपत्ति जताते हुए दुकान  को अन्यत्र हटाए जाने की मांग की है।
विरोध प्रदर्शन की सूचना पर पहुंचे भाजपा मंडल अध्यक्ष शुभम पांडे रुद्र,रविन्द्र भारती, पूर्व नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र,व्यापारी संगठन जिलाध्यक्ष आनंद जायसवाल, सभासद अनुज सोनकर, अजीत निषाद, नगर महामंत्री विकाश निषाद,नगर मंत्री अमित गुप्ता आदि ने प्रदर्शन कर रहे लोगों के साथ वार्ता कर  आबकारी निरीक्षक मुकेश कुमार से मामले को लेकर वार्ता की।आबकारी निरीक्षक ने लोगों की चिंताओं को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच का आश्वासन दिया है। हालांकि, अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। वही आबकारी निरीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि ज़ौकाबाद निवासी आदित्य,लालमणि,सरिता तारा,पुष्पा, शर्मिला,संजना देवी आदि द्वारा प्राप्त शिकायत की जांच की गई है नवीन सत्र से दुकान को उसी स्थान पर संचालित किया जाएगा जहां के नाम से टेंडर पास हुआ है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि शराब पीने वाले लोग यहां नशे की हालत में हंगामा करते हैं, जिससे इलाके में भय और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है। यह रास्ता नगर प्रसिद्ध श्री शीतला मठिया मंदिर और नई सब्जी मंडी,दयानंद आर्य कन्या स्कूल को जाता है। इस रास्ते से आवागमन करने वाले लोगों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।