रविवार, 30 मार्च 2025

लखनऊ :ATM कार्ड बदलकर पैसे निकालने वाले दो शातिर गिरफ्तार,48 ATM बरामद।||Lucknow:Two fraudsters arrested for withdrawing money by changing ATM cards, 48 ​​ATMs recovered.||

शेयर करें:
लखनऊ :
ATM कार्ड बदलकर पैसे निकालने वाले दो शातिर गिरफ्तार,48 ATM बरामद।।
दो टूक : लखनऊ के थाना गाजीपुर पुलिस टीम ने लखनऊ के विभिन्न थानों के अन्तर्गत ATM में पैसे निकाल रहे व्यक्तियों को गुमराह कर ATM बदलकर पैसे निकालने वाले दो शातिर टप्पेबाजो को गिरफ्तार कर घटनाओ का किया गया सफल अनावरण किया।और उनके कब्जे से 48 ATM विभिन्न बैंकों के व 10,800/-रु0 नगद बरामद। गिरफ्तार युवक अपनी मंहगी शौक पूरी करने के लिए गलत रास्ते पर शुरु कर दिया।
विस्तार
पुलिस के मुताबिक इंदिरानगर नियर गाजीपुर सुलभ शौचालय निवासी जितेन्द्र श्रीवास्तव ने थाना गाजीपुर मे तहरीर देते हुए सूचना दिया गया कि अज्ञात व्यक्तियों ने मेरे भाई रितेन्द्र श्रीवास्तव से धोखाधडी पूर्वक एटीएम कार्ड बदलकर भाई के एटीएम कार्ड से कुल 28,194/- रुपये निकाल लिया है। पुलिस ने मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जालसाजों की तलाश शुरु कर दी।
एटीएम बूथ मे लगे CCTV कैमरों के सहारे छानबीन के दौरान मुखबिर की सूचना पर 30 मार्च को मुंशीपुलिया से पॉलिटेक्निक चौराहे की तरफ आ रही एक अज्ञात अल्टो कार को रोक लिया गया। तत्पश्चात कार में बैठे दोनों व्यक्तियों को बाहर निकलने के लिये कहते हुए निकाला गया एवं नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी एवं गाड़ी की तलाशी ली गयी तो दोनो के पास से  विभिन्न बैंकों के 48 एटीएम एवं नगदी बरामद हुआ है। पूछताछ मे अपना नाम अमित और दूसरे ने सद्दाम बताया जो  बलराम नगर थाना लोनी गाजियाबाद के रहने वाले है।
◆पुलिस ने बताया की विगत दिनों थाना गाजीपुर क्षेत्र में हुई घटना में फुटेज को हम लोगों ने देखा और इनसे मिलान किया गया तो यह वही दोनों व्यक्ति हैं जो जैन मन्दिर बी-ब्लॉक के पास इसी माह में एटीएम बदल कर 28,000/-रुपये निकाल लिये थे एवं पिछले माह में दाना पानी रेस्टोरेन्ट के पास से लगे एटीएम से एटीएम कार्ड बदल कर पैसा निकाल लिया था जिसके बारे में पूछा गया तो बताया कि हां साहब यह घटना हम दोनों लोगों ने ही मिल कर किया था।
गाजियाबाद से आकर लखनऊ मे करते एटीएम धोखेबाजी।।
पुलिस पूछताछ मे बताया कि हम दोनों लोग लोनी गाजियाबाद से पिछले 45 सालों से दिल्ली, देहरादून में एटीएम बदल कर लोगों को गुमराह कर उनके एटीएम की पिन की जानकारी कर पैसा निकाल लेते हैं।
लखनऊ में भी काफी समय से गाड़ी नं0- D8CAV7938 अल्टो कार से आकर विभिन्न जगहों पर एटीएम बदल कर लोगों के पिन जानने के बाद उनके एटीएम से पैसा निकाल लेते हैं। इतने अधिक संख्या में एटीएम मिलने के बारे में पूछा गया तो बताया कि यह एटीएम हम लोग एटीएम बूथ से जो भी लोग भूलवष छोड़कर चले जाते है उसको प्राप्त कर और जिनके एटीएम बदलते हैं वही एटीएम कार्ड हैं 
इनके अपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में अन्य थाना व जनपद से जानकारी की जा रही है। इनके विरुद्घ आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रचलित है।