सोमवार, 31 मार्च 2025

आजमगढ़ : ईद पर प्रशासन रहा सतर्क,मीठी सेवइयां के साथ लोगो ने दी ईद मुबारकवाद।||Azamgarh: Administration remained alert on Eid, people wished Eid Mubarak with sweet vermicelli.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
ईद पर प्रशासन रहा सतर्क,मीठी सेवइयां के साथ लोगो ने दी ईद मुबारकवाद।।
 ।।सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील के माहुल और फूलपुर नगर सहित ग्रामीण इलाको में  हर्षोल्लास से ईद का पर्व मनाया गया।सोमवार की सुबह सभी ईदगाहों और मस्जिदों में बड़ी संख्या में लोगों ने नमाज अदा कर अमन-चैन और सुख-समृद्धि की दुआ मांगी। एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। इस दौरान प्रशासन सतर्क रहा । 
ईद पर्व पर फूलपुर के सभी ईदगाहों और मस्जिदों में मुस्लिम बंधुओ ने नमाज अदा की। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे ।
  फूलपुर मिर्च  मंडी ईदगाह में एसडीएम सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी , तहसीलदार कमल कुमार सिंह , कोतवाल सच्चिदानंद, पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह यादव मौजूद रहे।  कैफ़ी आज़मी के पैतृक गांव मेजवा में मौलाना शकील फराज ने नमाज अदा कराई। फूलपुर ईदगाह पर मुफ्ती अहमदुल्लाह साहब ने नमाज अदा कराई। ईदगाह के बाहर रोड  पर मेले जैसा दृश्य देखने को मिला। बच्चो ने गुब्बारा खरीदा। यहां सभी लोगो के लिए स्टाल लगाकर सेवई पिलाई गई इस दौरान लोगो ने विभिन्न प्रकार का स्वाद चखा। फूलपुर में ईद की नमाज के बाद हिंदू मुस्लिम एकता देखने को मिली। पूर्व विधायक श्याम बहादुर यादव ने कहा कि ईद का पर्व समरसता का प्रतीक है। वही माहुल नगर पंचायत में ईद पर शांति और सौहार्द पूर्वक मनाया गया । माहुल नगर अध्यक्ष लियाकत अली ने ईद को शांति एवं सौहार्द पूर्वक मनाने की अपील करते हुए लोगों बधाइयां दी । वही अम्बारी ,पल्थी ,हब्बी गंज ,खांजहापुर ,बिलार मऊ, मैगना ,गोधना में ईद का पर्व धूमधाम से मनाया गया । वही ईद पर प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त रहा ।