सोमवार, 31 मार्च 2025

आजमगढ़ :विधि विज्ञान प्रयोगशाला में एल ए पद पर आलोक का हुआ चयन, शुभकामनाएं।||Azamgarh: Alok has been selected for the post of LA in the Forensic Science Laboratory, best wishes.||

शेयर करें:
आजमगढ़ :
विधि विज्ञान प्रयोगशाला में एल ए पद पर आलोक का हुआ चयन, शुभकामनाएं।
।।सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ जनपद के मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के फुलेश ग्राम निवासी आलोक कुमार मिश्रा का चयन विधि विज्ञान प्रयोगशाला उत्तर प्रदेश के एल ए पद पर चयन हुआ है। आलोक कुमार मिश्र के चयन से गांव तथा क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। उनके शुभचिंतको नें उन्हें उनके फुलेश स्थित पैतृक आवास पर माल्यार्पण कर मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दी तथा मंगल भविष्य की कामना की है। वही मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने आलोक कुमार मिश्रा को बधाई दी है ।
आलोक कुमार मिश्रा नें अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता फूल मिश्रा पिता संत प्रसाद मिश्र बड़े भाई आशुतोष  मिश्र  तथा अपनें गुरुजनों को दिया है।वर्तमान समय में आलोक कुमार मिश्रा की तैनाती सेशन कोर्ट देवरिया में देय प्रशिक्षु पद पर है।इनकी प्रारम्भिक शिक्षा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में तथा 6 से आठ तक की शिक्षा जौनपुर जनपद के जैगहां स्थित सुंदर साव उच्तर माध्यमिक विद्यालय में हुई इसके पश्चात इन्होनें कक्षा 9से 12 तक की शिक्षा पुष्पनगर के श्री शंकर जी इंटर कालेज से हुई तत्पश्चात इन्होनें बी टेक  मेक्निकल इंजीनियरिंग की परीक्षा इलाहाबाद से उत्तीर्ण करनें के बाद कई वर्षों तक मुम्बई में अनेक शिक्षण संस्थानों में शिक्षण का कार्य किया इसके बाद इनका चयन देवरिया जनपद में सेशन कोर्ट में देय प्रशिक्षु के पद पर हुआ और इसके बाद इन्होनें विधि विज्ञान प्रयोगशाला में एल ए के पद पर भर्ती हेतु आवेदन किया तथा जिसमें इनका चयन एफ एस एल एल ए पद पर चयन हुआ है।इनके चयन पर योगी आदित्य नाथ मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार नें लखनऊ स्थित लोक भवन में विधि विज्ञान प्रयोगशाला में एल ए पद पर चयनित हुए अभ्यर्थियों को नियुक्ती पत्र देते समय उन्हें सम्बोधित करते हुए कहा कि आजमगढ़ के आलोक कुमार मिश्रा का चयन एल ए पद पर होना गर्व की बात है पहले आजमगढ़ का पता बतानें पर जनपद से बाहर लोगों को होटलों तथा धर्मशालाओं में रुम नहीं मिलता था। 
आज आजमगढ़ के युवक का चयन एफ एल ए मेंएल ए पद पर हुआ है जो गर्व की बात है।बधाई देनें वालों में आदित्य मिश्र, चंद्रकांत राजभर एडवोकेट,धैर्य मिश्र उर्फ अपूर्व मिश्र,जितेंद्र राजभर बीडीसी, आराध्या मिश्रा आदि लोग उपस्थित थे।