रविवार, 9 मार्च 2025

आजमगढ़ : पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की निर्मम हत्या को लेकर पत्रकारों में आक्रोश,की शोक सभा।||Azamgarh: Anger among journalists over the brutal murder of journalist Raghavendra Vajpayee, condolence meeting held.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की निर्मम हत्या को लेकर पत्रकारों में आक्रोश,की शोक सभा।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर के एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र के युवा पत्रकार राघवेंद्र  वाजपेई की रविवार को गोली मारकर निर्मम हत्या को लेकर आजमगढ़ के पत्रकारों में काफी देखने को मिला कई पत्रकार संगठनों के सदस्यों ने पत्रकार की हत्या को लेकर गहरा दुख ब्यक्त किया है। और हत्यारों की अतिशीघ्र गिरफ्तारी कर उन्हें कड़ी सजा दिलाए जानें की मांग की है तथा मृत पत्रकार के परिवार को पचास लाख रुपए मुआवजा देने की सरकार से मांग की है। दीदारगंज बाजार में एक बैठक कर मृत पत्रकार की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा ।इस अवसर पर विरेन्द्र यादव, सिद्धेश्वर पांडेय, राजकुमार यादव, सत्येंद्र यादव, पृथ्वीराज सिंह, विजय यादव, बृजेश सिंह, मोहम्मद सफदर खान,बृजेश यादव, विनोद यादव, बृजेश पाठक, विजय कुमार सिंह, अरविंद श्रीवास्तव, संदीप विश्वकर्मा,दुर्गेश मिश्र, अनुराग सिंह, बृजभान विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित थे।