शनिवार, 22 मार्च 2025

आजमगढ़ : व्यापारी की सड़क दुर्घटना में हुई मौत घर में मचा कोहराम।||Azamgarh: Businessman died in a road accident, chaos in the house.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
व्यापारी की सड़क दुर्घटना में हुई मौत घर में मचा कोहराम।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ जिले के फूलपुर कोतवाली के जगदीशपुर स्थित परैया ढाबा के पास ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार लकड़ी व्यापारी की मौत हो गयी। मृतक लकड़ी व्यापारी राजेश गुप्ता फूलपुर नगर का निवासी हैं। मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया ।  पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
विस्तार:
फूलपुर कस्बा निवासी राजेश गुप्ता 60 वर्ष पुत्र विजय शंकर की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुक्रवार की रात  लगभग साढ़े ग्यारह बजे राजेश गुप्ता अपने बाइक से  सरायमीर से अपने घर फूलपुर शनिचर बाजार  आ रहे थे। आजमगढ़ - शाहगंज मार्ग पर जगदीशपुर परैया  ढाबा  के पास कोयला लदे खड़े एक ट्रक से उनकी बाइक टकरा गयी ।  जिससे वे गम्भीररुप से  घायल हो गए । आस पास के लोगों ने एम्बुलेंस को सूचना दी । घायल राजेश गुप्ता को सीएचसी लाया गया । जहां डाक्टरों ने  राजेश गुप्ता को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में परिजन भी पहुंच गए। मौत की खबर लगते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया । 
राजेश गुप्ता लकड़ी का कारोबार करते थे। पत्नी उमा गुप्ता का रोरोकर बुरा हाल हो गया है ।बड़ी लड़की गुड़िया और बड़े पुत्र वैभव गुप्ता की शादी हो गयी है । छोटी बेटी श्रुति गुप्ता की शादी अभी नही हुई है ।  फूलपुर  कोतवाल सच्चिदानंद का कहना है कि घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है । सड़क दुर्घटना में  व्यापारी की हुई मौत हुई है ।  पंचनामा बनाकर शव को  पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है ।