गुरुवार, 20 मार्च 2025

आजमगढ़ : आग पीड़ितों से मिले कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर||Azamgarh : Cabinet Minister Om Prakash Rajbhar met the fire victims.||~

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
आग पीड़ितों से मिले कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ।।
।।सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ जिले के अहरौला ब्लाक के केदारपुर गॉव के राजभर बस्ती में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर केदारपुर राजभर बस्ती के आग पीड़ितों से मुलाकात कर उनके दुःख दर्द का हाल जाना। बड़ी संख्या में लोग सुबह से मंत्री का इंतजार करते रहे निर्धारित कार्यक्रम 11:45 दोपहर में था निर्धारित समय से लगभग तीन घंटे देर से कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर पीड़ितों के बीच पहुंचे। इस दौरान एसडीएम बूढ़नपुर पंकज कुमार दीक्षित, तहसीलदार अरूण वर्मा, खण्ड विकास अधिकारी आलोक कुमार, एडीओ पंचायत अमरजीत सिंह मौजूद रहे।

 मंत्री आग लगी के शिकार पीड़ित के घरों को देखा पीड़ित परिवारों से बात कर संबंधित अधिकारियों के द्वारा आपेक्षिक सहयोग के बारे में निर्देश दिया और हाल जाना ।

पीड़ितों में गुल्लू, सुभाष, अरविंद, रामग्रीस, सुनील, इन्द्रमणि, शिवदास, श्रीराम, रामजनम, धर्मेन्द्र, प्रवीण राजभर सहित कुल 11 लोग शामिल हैं। 

कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने खण्ड विकास अधिकारी आलोक कुमार से आवास आदि आवंटन की जानकारी ली । बीडीओ आलोक कुमार ने मंत्री को बताया कि ग्यारह लोग सुची में है जिसमें से छह लोगों को पहले ही आवास मिला है  । बचे लोगों को भी आवास देने की दिशा में कार्रवाई चल रही है। मंत्री ने कहा कि सरकारी आंकड़ों के अनुसार 11 लोगों का नाम सूची में है ,नेताओं के माध्यम से कुल चौदह पीड़ितों का नाम दिया गया है । मंत्री ने तहसीलदार अरूण वर्मा से चौदहों पीड़ितों को एक माह के राशन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया ,वहीं पार्टी फंड से चौदहों लोगों को तत्काल राहत के लिए आर्थिक सहायता भी दिया । वहीं ग्रामीणों ने अधिकारियों के सीयूजी नंबर न उठने की शिकायत किया , फायर ब्रिगेड भी घंटों तक नहीं पहुंची। कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा सुविधाएं मिलने में थोड़ा विलंब हो सकता है लेकिन मिलेगी। कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री का निर्देश है कि पदेन अधिकारी सीयूजी नंबर उठाये न उठने पर संबंधित नंबर पर संपर्क जरूर करें । जरूरत मंदों एवं फरीयादीयों की शिकायत पर तत्काल अमल हो । अधिकारी तत्काल शिकायतों का संज्ञान ले, हर संभव फरीयादीयों को न्याय मिले सरकार की प्राथमिकता है।
गरीब की झोपडी मे लगी आग गृहस्थी जलकर हुई थी राख।
इसी क्रम में थाना क्षेत्र के गढ़वा गांव निवासी हरिराम निषाद पुत्र बीफन की अज्ञात लोगों द्वारा रिहायशी मंडई बीते मंगलवार को भोर में जला दिया गया ,जिंससे 50 हजार से ज्यादा का नुकसान हुआ । पीड़ित ने बताया कि 112 और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची थी । ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया । थाने पर तहरीर दी ,लेकिन लेखपाल के रिपोर्टर लगाने का हवाला दिया गया है। लेखपाल आजकल पर टाल  मटोल कर रहे हैं।