शुक्रवार, 28 मार्च 2025

आजमगढ़ : आग के तांडव से दर्जन भर परिवार की गृहस्थी जलकर हुई खाक।।Azamgarh : A dozen families' household goods were burnt to ashes due to the fire.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
आग के तांडव से दर्जन भर परिवार की गृहस्थी जलकर हुई खाक ।
मौके पर पहुचे एसडीएम एवं तहसीलदार,आग बुझने के बाद पहुँची फायर बिग्रेड।। 
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील के ओरिल के बलुआ गांव में गुरुवार की शाम 7 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गयी । आग लगने से लगभग एक दर्जन घरों  की गृहस्थी जलकर राख हो गयी । सूचना मिलने पर एसडीएम फूलपुर और तहसीलदार मौके पर पहुच गए । अग्निशमन दल आग बुझ जाने के बाद पहुचकर अपना कोरम पूरा किया । 

अहरौला ब्लाक की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत ओरिल के बलुआ में गुरुवार की शाम अज्ञात कारणों से शाम लगभग 7 बजे आग लग गयी। देखते ही देखते आग बेकाबू हो गई। सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण आग को काबू करने में लगे रहे। लेकिन आग ने दर्जन भर घरों को अपनी आगोश में ले लिया। गांव के मिठाई, रविन्द्र, महेंद्र पारस रामफेर, हरिराम आदि  लोगों की गृहस्थी जलकर राख हो गयी। देर रात तक ग्रामीण आग बुझाने में लगे रहे। सूचना पर एसडीएम सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी तहसीलदार फूलपुर कमल कुमार सिंह  के साथ ही मौके पर पहुँच गए। फूलपुर तहसील में अग्निशमन केंद्र ने होने के कारण क्षेत्र में लगने वाली आग को काबू करने के लिए ग्रामीणों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। गुरुवार की शाम ओरिल में लगी आग से ग्रामीणों के साथ भी यही हुआ। ग्रामीण आग बुझाने में लगे रहे और अपने आशियाने को जलते हुए देखते रहे। अपनी जलती हुई गृहस्थी को देख हर तरफ चीत्कार मची हुई थी। लेकिन बुढ़नपुर तहसील और मार्टीनगंज तहसील से अग्नि शमन दल आग बुझने के बाद पहुँचा जो लोगो मे चर्चा का विषय बना रहा कि फूलपुर तहसील सबसे पुरानी तहसील है लेकिन    आज तक इस तहसील अग्निशमन केंद्र की स्थापना नही हो पायी । जबकि इसके पहले अग्निशमन केन्द्र की स्थापना के लिए लोग कई बार मांग कर चुके हैं । बिगत वर्ष अग्नि शमन केंद्र की स्थापना के लिए फूलपुर तहसील के पलिया गांव के पास जमीन भी चिन्हित की गई थी । ओरिल गांव के प्रधान राम अवतार यादव का कहना है कि उपजिलाधिकारी सुरेन्द्र नारायण त्रिपाठी  आग की सूचना मिलते ही तहसीलदार कमल कुमार सिंह के साथ  पहुच गए थे । और उन्होंने सभी को तत्काल वस्त्र और अनाज मुहैया कराने का आदेश दिया है । साथ मे लेखपाल से क्षति आकलन के साथ ही सभी को चिन्हित करते हुए आवास भी देने के लिए दिशा निर्देशित किया है ।