मंगलवार, 25 मार्च 2025

आजमगढ़ : ब्लाक परिसर में सेवा सुरक्षा और सुशासन को लेकर प्रदर्शनी का हुआ आयोजन।||Azamgarh: An exhibition on service, security and good governance was organized in the block premises.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
ब्लाक परिसर में सेवा सुरक्षा और सुशासन को लेकर प्रदर्शनी का हुआ आयोजन।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ फूलपुर ब्लाक परिसर में सेवा सुरक्षा और सुशासन को लेकर प्रदर्शनी और मेला का आयोजन किया गया । इस दौरान विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी लगायी गयी । वक्ताओ ने सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में चर्चा किया । 
  सरकार के द्वारा तीन दिवसीय सेवा सुरक्षा और सुशासन को जन जन तक पहुचाने के लिए फूलपुर विकास परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ उपजिलाधिकारी सुरेन्द्र नारायण त्रिपाठी ,तहसीलदार कमल कुमार सिंह ,खण्ड शिक्षाधिकारी राजीव कुमार एवं खण्ड विकास विकास अधिकारी विमला चौधरी ने किया । सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं की प्रदर्शनी और मेला लगाया गया । मेला और प्रदर्शनी के द्वारा लोगों को योजनाओं के बारे में जानकारी दिया गया । उपजिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी ने कहा कि सरकार के द्वारा अनेक योजनाएं चलायी जा रही है उन योजनाओं का लाभ हर किसी को उठाना चाहिए । सरकार की मंशा के अनुसार सभी अधिकारी और कर्मचारियों अपना कार्य सेवा भाव से करें । फूलपुर उपनिरीक्षक प्रियंका तिवारी ने कहा कि सभी को न्याय और सुरक्षा के लिए सरकार कटिबद्ध है । वह महिलाओं की सुरक्षा के प्रति अनेक सुविधाए उपलब्ध है । इसीलिए आज के समय मे महिलाओ का उत्पीड़न बहुत कम देखने को मिल रहा है । खंड शिक्षाधिकारी राजीव कुमार यादव ने कहा कि सरकार ने शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए सभी सुविधाएं दे रही है । खण्ड विकास अधिकारी बिमला चौधरी ने कहा कि ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों के विकास के लिए सरकार अनेक योजनाएं चलायी जा रही है । डॉ अज़ीम ने स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में    जानकारी दिया । इस अवसर पर राजकुमार ,उर्मिला पाण्डेय ,शिरीन फातिमा , राधेश्याम यादव ,लक्ष्मीकांत ,  राजेन्द्र प्रसाद वर्मा , महेंद्र यादव ,राजेश पाण्डेय ,ज्ञान सिंह यादव ,ममता श्रीवास्तव ,सुनीता यादव ,सन्देश ,अखिलेश ,राम आधार ,गजेंद्र सिंह ,ललित कुमार आदि लोग रहे । संचालन एम एल अग्रहरि ने किया ।
ब्लॉक मे परिसर मे लगी प्रदर्शनी मे लोगों उत्सुकता।।