रविवार, 9 मार्च 2025

आजमगढ़ : किसानों ने अपनी मांगो को लेकर सड़क किया जाम,अधिकारियों के छूटे पसीने।||Azamgarh: Farmers blocked the road to demand their demands, officials were sweating.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
किसानों ने अपनी मांगो को लेकर सड़क किया जाम,अधिकारियों के छूटे पसीने।
अहरौला कप्तानगंज के लिए निकाले गये टेंडर पर उठा सवाल मांगा 56 करोड़ का हिसाब ।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक :  अखिल भारतीय किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष इम्तियाज वेग व सभा के जिला अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ के नेतृत्व में रविवार को बड़ी संख्या में क्षेत्र के किसान व नौजवान धरने में शामिल हुए जिसमें पांच सूत्रीय मांगों को लेकर चक्काजाम हुआ था। सुबह दश बजे से मडना गांव के नहर त्रिमुहानी पर बड़ी संख्या सैकड़ों की संख्या में किसान, नौजवान व महिलायें हाथों में लाल झंडा लेकर अहरौला कप्तानगंज मार्ग को जाम कर दिया बड़ी संख्या में वाहनों की लंबी कतार लग गई।
सूचना पाकर थानाध्यक्ष अहरौला अनिल कुमार सिंह सहित आधा दर्जन उपनिरीक्षक व बडी संख्या में पुलिस के साथ मौके पर पहुचकर स्थिति सम्भलने मे जुटे।
किसानों की मांगों में राशन वितरण में अनियमितता व बडी संख्या में राशनकार्ड धारकों के नाम काटे जाने के मामले में क्षेत्रीय खाद्य निरीक्षक विकास सिंह के द्वारा सफाई दी व गलती से कांटे गये नामों को जोड़ने का आश्वासन दिया।  
मौके पर बूढ़नपुर तहसील से नायब तहसीलदार बंदना वर्मा भी मौके पर पहुंची । सबसे बड़ा सवाल अहरौला कप्तानगंज मार्ग पर खड़ा हो गया लोकनिर्माण विभाग की तरफ से एई राजकुमार सिंह यादव मौके पर पहुंचे थे।। लेकिन आक्रोशीत प्रदर्शन कारी लोकनिर्माण के अधिशासी अभियंता को बुलाने पर डटे रहे।
 प्रदर्शन कारियों ने सवाल उठाया कि लोक सभा के दौरान जारी हुआ टेंडर का पैसा क्या हुआ इसका जबाव लोकनिर्माण के सक्षम अधिकारी ही दे सकेंगे और अगर टेंडर जारी कर के जनता को भ्रमित किया तो सरकार द्वारा ऐसे अधिकारी पर कार्रवाई हुई या नहीं। एक दशक से सड़क की मरम्मत तक नहीं हुआ सड़क में हर किलोमीटर में सैकड़ों से ज्यादा गड्ढें बने हैं जिससे रोज दुर्घटना हो रही है लोगों की मौत भी हो चूकी है बच्चे साइकिल से स्कूल भेजने में अभिभावक डर रहे हैं इस स्थिति में लोकनिर्माण के जिम्मेदारों के भ्रष्टाचार की जांच व मुकदमा दर्ज होना चाहिए।
 लोकतंत्र मजबूती की दुहाई देने वाली सरकार का जनता से यह कैसा मज़ाक है जैसे इस सड़क पर चलने वाले लावारिस है। मौके पर सक्षम अधिकारी के न पहुंचने पर अखिल भारतीय किसान सभा के जिला अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ ने कहा कि अगर पुलिस चाहें तो हमें जेल में बंद कर दें जब तक जिम्मेदार मौके पर पहुंच कर हमारे तमाम सवालों का जवाब नहीं देंगे तब हम सड़क पर बैठे रहेंगे। जिससे वहां मौजूद नायब तहसीलदार व थानाध्यक्ष परेशान हो उठे किसी तरह मौके पर पहुंचे लोकनिर्माण विभाग के एई राजकुमार सिंह यादव सवालों का जवाब नहीं दे सके जिससे प्रदर्शन कारी आक्रोशीत हो उठे किसी तरह से उच्चाधिकारियों से वार्ता कर शासन को भेजे गये मांग पत्र सहित तीन माह बाद बजट मिलने पर कार्य शूरू कराने का लिखित आश्वासन एई राजकुमार सिंह यादव के देने के बाद लगभग चार घंटे बाद जाम समाप्त हुआ बिजली विभाग व सिंचाई विभाग का कोई मौके पर नहीं पहुंचा।