सोमवार, 17 मार्च 2025

आजमगढ़ : होली मिलन समारोह, वकीलों ने गीत संगीत की प्रस्तुति।||Azamgarh: Holi Milan ceremony, lawyers presented songs and music.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
होली मिलन समारोह, वकीलों ने गीत संगीत की प्रस्तुति।
अगर हम होली मनाएंगे तो ईद मिलन समारोह भी मनायेंगे:अध्यक्ष बिनोद यादव।। ।।सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ जिले के  फूलपुर तहसील बार एसोशिएशन के तत्वावधान में  होली मिलन समारोह  आयोजित किया गया । इस दौरान अधिवक्ताओं ने होली के महत्व और परम्परा के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए एक दूसरे को होली की हार्दिक शुभकामनाएं देते गीत संगीत प्रस्तुत किया । 

  होली मिलन समारोह के अवसर पर तहसील बार अध्यक्ष बिनोद यादव ,मंत्री संजय यादव एवं कोषाध्यक्ष दिनेश यादव ने कहा कि होली का त्योहार हमे और हमारे समाज को मजबूत करने का प्रमुख त्योहार है । अगर हम होली मिलन समारोह कर रहे हैं तो हम लोग ईद मिलन समारोह भी आयोजित करेंगे । वही पूर्व अध्यक्ष इंदुशेखर पाठक ,विनोद यादव आदि अधिवक्ताओं ने गीत प्रस्तुत किया ,जिसे  सुनकर अधिवक्ता समाज गीत ,संगीत के रंग से सराबोर हो गया ।
 इस अवसर पर इंदुशेखर पाठक ,इश्तियाक अहमद ,रमेश चंद शुक्ला ,लाल चन्द यादव ,राम नरायन यादव ,श्रीराम यादव ,देशराज यादव , घनश्याम तिवारी , बिजय सिंह ,सतीराम यादव ,ओम प्रकाश चौहान ,हृदय शंकर मिश्रा ,शमीम काजिम , कमलेश ,अंगद यादव  ,बिनोद यादव , अतुल राय , राजकुमार,महेंद्र यादव आदि लोग रहे ।