सोमवार, 17 मार्च 2025

आजमगढ़ : केन्द्रीय मानवाधिकार एवं समाज कल्याण भारत संस्था के कार्यालय पर हुआ होली मिलन।।Azamgarh : Holi milan was organized at the office of Central Human Rights and Social Welfare India organization.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
केन्द्रीय मानवाधिकार एवं समाज कल्याण भारत संस्था के कार्यालय पर हुआ होली मिलन ।।
।।सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ मे सोमवार को दोपहर नगर पंचायत के माहुल कार्यालय पर केन्द्रीय मानवाधिकार एवं समाज कल्याण भारत संस्था पर  होली मिलन समारोह आयोजित हुआ जिसमें सैकड़ों सदस्यों ने भाग लिया। इस समारोह में सभी सदस्यों ने एक दूसरे के साथ मिलकर रंग अबीर गुलाल से होली का त्योहार मनाया और इस अवसर पर सामाजिक समरसता और एकता के महत्व पर चर्चा किया।
 इस समारोह के दौरान, सदस्यों ने एक दूसरे को रंग लगाकर और गुलाल उड़ाकर होली का जश्न मनाया और मिष्ठान का आनन्द लिया।
 केन्द्रीय मानवाधिकार एवं समाज कल्याण भारत संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस अवसर पर कहा, "होली का त्योहार हमें एकता, समरसता और प्रेम की भावना को बढ़ावा देने का अवसर प्रदान करता है। हमें इस त्योहार के माध्यम से समाज में फैली विभाजनकारी भावनाओं को दूर करने और एक दूसरे के साथ मिलकर रहने का संदेश देना चाहिए।"
 इस समारोह के अंत में, सभी सदस्यों ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं और इस त्योहार के महत्व को समझने का संकल्प लिया।
 राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा, "होली हमें जीवन में रंगों की महत्ता को समझने का अवसर प्रदान करती है। हमें इस त्योहार के माध्यम से जीवन में सकारात्मकता और खुशी को बढ़ावा देना चाहिए।"
राष्ट्रीय सचिव श्याम सिंह ने कहा, "होली के पर्व का समाज में एक अच्छा संदेश जाना चाहिए जिसमें हर व्यक्ति होली के रंगों को खेलें, आपसी प्रेम की भावना दिखाई देनी चाहिए।
 इस अवसर पर, कार्यालय में होली के रंगों और अबीर गुलाल से सभी सदस्य सराबोर हो गये और सभी सदस्यों ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं।
 इस अवसर पर कार्यालय प्रभारी नरेन्द्र यादव, अंकेश, प्रवीण कुमार, तिलक धारी सिंह, राय साहब सिंह, अनिल गुप्ता, संजीव अस्थाना, पंकज सिंह, रामानंद, नन्हें लाल मौर्य, शशिकान्त पाण्डेय, जितेंद्र शुक्ला आदि रहे।