आजमगढ़ :
अवासीय पट्टा पर बन रहे मकानों को दबंगों ने जेसीबी से गिराया।
पूर्व विधायक सहित 5 लोगों पर मुकदमा।
।।सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ जिले के फूलपुर कोतवाली के इब्राहिमपुर गांव में बन रहे आवासीय पट्टे के निर्माणाधीन मकान को पूर्व विधायक अरुण कांत यादव सहित 5 लोगों के खिलाफ जेसीबी से मकान को गिरवाने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है । दिए गए प्रार्थना पत्र के अनुसार पूर्व विधायक अरुण कांत यादव सहित 5 लोगो के खिलाफ फूलपुर कोतवाली की पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है । वही ग्रामीणों ने घटनास्थल पर विरोध प्रदर्शन कर नाराजगी जाहिर किया है ।
फूलपुर के इब्राहिम पुर गांव स्थित लखनऊ - बलिया रोड पर गाटा संख्या 155 पर 22 लोगों के नाम आवासीय पट्टा हुआ था । ग्रामीणों का आरोप है मंगलवार की रात्रि में जेसीबी लगाकर पूर्व विधायक अरुणकान्त यादव ने खड़े होकर अपनी जेसीबी से भजमन यादव पुत्र दुखन्ति, छोटेलाल पुत्र राम लखन ,राहुल पुत्र राजेश ,श्रीकांत पुत्र अखिलेश ,दिनेश पुत्र राम दुलार आदि को साथ लेकर बन रहे आवसीय पट्टे पर निर्माणाधीन मकान को गिरवा दिए । जिससे हम गरीबों की भारी क्षति हुई है । इस सम्बंध में राम धनी यादव पुत्र श्रीपति यादव ने उपजिलाधिकारी और कोतवाली फूलपुर में प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग किया है । वही घटना स्थल पर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी किया।
◆पूर्व विधायक के खिलाफ गरीबों मे आक्रोश किया विरोध प्रदर्शन।
कोतवाल फूलपुर सच्चिदानंद ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा दी गई लिखित तहरीर के अनुसार पूर्व विधायक अरुण कान्त यादव सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।