सोमवार, 31 मार्च 2025

आजमगढ़ : थाने में युवक की मौत मामले में थानाध्यक्ष,दरोगा,सिपाही हुए निलंबित।||Azamgarh: In the case of death of a youth in police station, SHO, Sub-Inspector and constable have been suspended.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
थाने में युवक की मौत मामले में थानाध्यक्ष,दरोगा,सिपाही हुए निलंबित।।
◆पुलिस अभिरक्षा मे युवक ने थाना परिसर मे किया सुसाइड।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ जिले के थाना तरवां क्षेत्र में छेड़खानी के एक मामले में आरोपी युवकी आत्महत्या किए जाने के सनसनीखेज मामले में थाना प्रभारी तरवां सहित एक उपनिरीक्षक और एक आरक्षी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया  है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए यह कठोर कारवाई की है।
विस्तार :
बताते चले कि थाना तरवां क्षेत्र के उमरी पट्टी निवासी सनी कुमार पुत्र हरिकांत के खिलाफ एक किशोरी पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगा था। इस मामले में किशोरी के परिजनों ने तरवा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी । शिकायती पत्र में परिजनों ने आरोप लगाया कि 28 मार्च को दोपहर 12:00 बजे किशोरी रास्ते से गुजर रही थी तभी सनी कुमार ने मोबाइल पर तेज आवाज में अश्लील गाने बजाए और गलत इशारे किए। इससे परेशान होकर किशोरी ने शिकायत की थी।
पुलिस ने इस मामले में सनी कुमार को एक दिन पहले हिरासत में लिया था। लेकिन देर रात सनी ने थाने के बाथरूम में अपने पजामे के नाड़े से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया । थाना में आत्महत्या किये जाने के मामले पर पुलिस अधीक्षक ने कठोर कदम उठाते हुए थानाध्यक्ष , एक उपनिरीक्षक और एक आरक्षी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है । युवक के द्वारा थाना में आत्महत्या किये जाने से आक्रोशित परिजनों और  ग्रामीणों के द्वारा थाना परिसर में पुलिस के खिलाफ जमकर हंगामा किया ।  जबकि परिजनों का आरोप है 3 दिनों से पुलिस हिरासत में लेकर थाना में युवक से पूछताछ कर रही थी । अधिक प्रताड़ित किये जाने कारण युवक सनी कुमार की मौत हुई हैं ।