शुक्रवार, 7 मार्च 2025

आजमगढ़ : त्योहारों को देखते हुए खाद्य आपूर्ति टीमने दुकानों पर मारा छापा,मचा हड़कंप।||Azamgarh: In view of the festivals, the food supply team raid the shops, causing a stir.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
त्योहारों को देखते हुए खाद्य आपूर्ति टीम
ने दुकानों पर मारा छापा,मचा हड़कंप।
फूलपुर नगर में छापेमारी से दुकानदारों में मचा हड़कंप।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आज़मगढ़ खाद्य सहायक आयुक्त आजमगढ़ श्रवण कुमार मिश्र और उपजिलाधिकारी फूलपुर सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी ने पुलिस बल के  साथ फूलपुर नगर के दो दुकानों पर छापा मारकर सैम्पल लिया और इस दौरान दुकानदारों में हड़कंप मच गया ।
विस्तार:
 शुक्रवार को फूलपुर नगर में आकस्मिक निरीक्षण से बाजार में अफरा तफरी
मच गयी । छापेमारी की खबर सुनकर खाद्य पदार्थ बेचने वाले दुकानदार धड़ाधड़ दुकान बंद कर फरार हो गए । एसडीएम फूलपुर सुरेन्द्र नारायण  त्रिपाठी और खाद्य आयुक्त आजमगढ़ श्रवण कुमार मिश्रा की अगुवाई में सुरक्षा  टीम के साथ  दो मिठाई की दुकानों से  सैंपल लिया ।   एसडीएम फूलपुर सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी ने बताया  कि अनियमितता पाए जाने पर दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान खाद्य टीम ने दुकानदारों से साफ  सफाई रखने और शुद्ध खाद्य सामग्री बेचने की अपील किया है । अनियमितता मिलने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी ।