शनिवार, 15 मार्च 2025

आजमगढ़ : माहुल को मिला डाक्टर,जल्द चालू होगा फूलपुर का ट्रामा सेंटर।।Azamgarh : Mahul got a doctor, Phulpur's trauma center will start functioning soon.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
माहुल को मिला डाक्टर,जल्द चालू होगा फूलपुर का ट्रामा सेंटर ।।
एमएलसी रामसूरत ने विधान परिषद में उठाया था मुद्दा ।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
 दो टूक : आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील के मक्खापुर स्थित अपने  आवास पर एमएलसी राम सूरत राजभर ने जन सुनवाई के दौरान कहा कि माहुल नगर स्थित सरकारी अस्पताल पर डॉक्टर की नियुक्ति और फूलपुर में बने ट्रामा सेंटर को चालू करवाने का मुद्दा , हमने विधान परिषद के सदन में उठाया था । जिसमे माहुल स्थित सरकारी अस्पताल के लिए डॉक्टर की नियुक्ति हो गयी है । फूलपुर ट्रामा सेंटर को भी जल्द चालू करवा दिया जाएगा । 
मीडिया वार्ता के दौरान एमएलसी राम सूरत राजभर ने बताया कि माहुल के सरकारी अस्पताल पर डॉक्टर की नियुक्ति न होने से 100 गांव के लोग इलाज के लिए परेशान होते थे । अब माहुल अस्पताल पर डॉक्टर की नियुक्ति हो गयी है । वही फूलपुर स्थित ट्रामा सेंटर का उदघाटन दो वर्ष पहले हुआ था । जो कि अभी तक चालू नही हो पाया है ।  फूलपुर के ट्रामा सेंटर चालू हो जाने से  क्षेत्र के सैकड़ों गांव के लोगो को काफी सहूलियत हो जाएगी । यह भी शीघ्र ही चालू हो जाएगा । माहुल अस्पताल में डॉक्टर की नियुक्ति और फूलपुर ट्रामा सेंटर को चालू करवाने का  दोनो मुद्दा को हमने विधान परिषद में उठाया था । जिसमे फूलपुर ट्रामा सेंटर को शीघ्र चालू करवाये जाने की दिशा में काम जारी है ।