आजमगढ़ :
सैय्यद सलार गाजी के मेले को रोकने की मांग को लेकर एडीएम को सौपा ज्ञापन।।
सैय्यद सलार गाजी था विदेशी आक्रांता और लुटेरा : रानुप्रताप राजभर।
दो टूक : आजमगढ़ के भाजपा युवा मोर्चा गोरखपुर क्षेत्र के युवा मोर्चा उपाध्यक्ष रानू प्रताप राजभर ने बुधवार को आजमगढ़ एडीएम प्रशासन राहुल विश्वकर्मा को एक ज्ञापन दिया। जिसमें उन्होंने जिले में लगने वाले सैय्यद सलार गाजी के मेले को रोकने की मांग किया।
एडीएम प्रशासन राहुल विश्वकर्मा को भाजपा नेता रानू प्रताप राजभर ने ज्ञापन देते हुए मांग किया है कि सैय्यद सलार गाजी को विदेशी आक्रांता और लुटेरा बताते हुए कहा कि गाजी ने भारत में आकर सैकड़ों मंदिरों में तोड़ फोड़ और लूटपाट किया। 1025 ईसवी में हिन्दुओं के पवित्र सोमनाथ मंदिर को इसी सलार गाजी ने लूटा था। ऐसे में सलार गाजी की याद में जिले में लगने वाले मेलो को रोकना राष्ट्रहित में आवश्यक है। ज्ञापन में उन्होंने मांग किया कि सैयद सलार गाजी के मेले के बदले जिले में महाराजा सुहेल देव राजभर का मेला लगाया जाय। जिन्होंने ऐसे आक्रांता और लुटेरे को रोकने का काम किया था।
इस मौके पर भाजपा लालगंज के जिला मंत्री दिलीप सिंह, प्रमोद राजभर, सूर्यभान यादव आदि रहे।