मंगलवार, 11 मार्च 2025

आजमगढ़ : जल जमाव की समस्या से निजात के लिए खंड विकास अधिकारी को सौपा ज्ञापन।||Azamgarh: Memorandum submitted to the Block Development Officer for getting rid of the problem of waterlogging.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
जल जमाव की समस्या से निजात के लिए खंड विकास अधिकारी को सौपा ज्ञापन।
। सिद्धेश्वर पाण्डेय।
दो टूक : आजमगढ़ में मंगलवार को भाजपा किसान मोर्चा के लालगंज उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने अहरौला खंड विकास अधिकारी आलोक कुमार  को पत्रक सौंपा है। भाजपा नेता नरेंद्र सिंह ने बताया कि ग्राम सभा बीबी पखनपुर में रामलवट सिंह के घर से लालजीत सिंह के घर तक आरसीसी रोड बनाया गया है लेकिन जल निकासी के लिए नाली नहीं है हल्की बारिश होने पर भी आरसीसी पर पानी जमा हो जाता है बरसात के दिनों में दो फीट से अधिक पानी जमा रहता है जिससे आना जाना मुश्किल हो जाता है खास कर स्कूल जाने वाले बच्चों को समस्या से निजात के लिए खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन देकर जल निकासी के लिए नाली निर्माण की मांग की गई है। इस मौके पर प्रमोद सिंह, चंद्रप्रकाश सिंह,एलेक्शन सिंह,रामविनय सिंह, कृष्ण कुमार मिश्रा, आलोक मिश्रा आदि मौजूद रहे।