शुक्रवार, 28 मार्च 2025

आजमगढ़ : एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव रास्ते की मांग को लेकर डीआरएम को सौपा ज्ञापन।||Azamgarh : Memorandum submitted to DRM demanding stoppage route for express trains.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव रास्ते की मांग को लेकर डीआरएम को सौपा ज्ञापन ।
रेलवे अधिकारियों की मौजूदगी में  हुआ स्पीड ट्रायल।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ जिले के फूलपुर स्थित खोरासन रोड रेलवे स्टेशन से फरिहा तक रेलवे का दोहरीकरण और विद्युतीकरण हो जाने पर स्पीड ट्रायल किया गया । इस दौरान खोरासन रोड रेलवे स्टेशन और दीदारगंज रोड रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव और फूलपुर देहात के लिए 400मीटर रास्ता एवं दीदारगंज रेलवे क्रासिंग से आलमपुर तक 750 मीटर  रास्ते की मरम्मत का मांग पत्र डीआरएम को सौपा गया । खोरासन रोड रेलवे स्टेशन का निरीक्षण भी रेलवे के अधिकारियों के द्वारा किया गया । 
विद्युतीकरण और रेल दोहरीकरण का कार्य पूरा होने पर निरीक्षण पर सर्व प्रथम रेलवे अधिकारियों के द्वारा  ट्राली से रेल पथ का बारीकी से निरीक्षण किया गया। इसके बाद   सीआरएस  प्रणजीव सक्सेना और डीआरएम बिनीत श्रीवास्तव की मौजूदगी में खोरासन से फ़रिहा तक ट्रेन का स्पीड ट्रायल किया गया ।  इसके बाद रेलवे के अधिकारियों के द्वारा खोरासन रोड रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया । रेलवे अधिकारियों ने स्टेशन पर पेयजल और साफ सफाई के बारे बिशेष ध्यान देने का दिशा निर्देश दिया ।

अम्बारी स्थित दीदारगंज रेलवे क्रासिंग 62 सी से आलमपुर तक 720 मीटर तक बने रास्ते का सुदृढ़ीकरण एवं दीदारगंज रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव सम्बंध में  भाजपा अनुसूचित युवा  मोर्चा जिला कार्यकारिणी के पूर्व सदस्य  प्रेम सागर के द्वारा मांगपत्र डीआरएम को दिया गया । उन्होंने कहा कि दीदारगंज रोड रेलवे स्टेशन पर  ट्रेनों के ठहराव की मांग काफी दिनों से की जा रही है ,जो ध्यान देने योग्य है ।वही खोरासन रोड रेलवे क्रासिंग 56 सी से 400 मीटर तक रास्ते की मांग के अलावा खोरासन रोड रेलवे स्टेशन पर गंगा ताप्ती और उत्सर्ग एक्प्रेस ट्रेन डाउन के ठहराव के लिए समाजसेवी गोबिन्द यादव ने मांग पत्र डीआरएम को दिया है ।