शुक्रवार, 28 मार्च 2025

आजमगढ़ : फूलपुर में अग्निशमन केंद्र के लिए एमएलसी को सौपा ज्ञापन।||Azamgarh: Memorandum submitted to MLC for fire station in Phulpur.||

शेयर करें:
आजमगढ़ :
फूलपुर में अग्निशमन केंद्र के लिए एमएलसी को सौपा ज्ञापन।।
।।सिद्धेश्वर पंडित।।
दो टूक : आजमगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के मैगना क्षेत्र के पूर्व मंडल अध्यक्ष सूरज अग्रहरी ने शुक्रवार को एमएलसी रामसूरत राजभर को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में  उन्होंने पवई थाना के ओरिल या गोधना बाजार में पुलिस चौकी और फूलपुर तहसील में अग्निशमन केन्द्र स्थापित कराने की मांग किया।

एमएलसी रामसूरत राजभर के मक्खापुर आवास पर जन सुनवाई के दौरान अपने साथियों के साथ पहुंचकर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष सूरज अग्रहरी ने दिए गए ज्ञापन में कहा है कि ओरिल ग्रामसभा की आबादी लगभग 20 से 25 हजार है और यह पवई थाना क्षेत्र का गांव है। यहां से पवई थाने की दूरी 15 किलोमीटर है और किसी भी घटना या दुर्घटना होने के उपरांत पुलिस यहां समय से नहीं पहुंच पाती।ज्ञापन में उन्होंने मांग किया है कि ओरिल या गोधना बाजार  में पुलिस चौकी की स्थापना जनसुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है।

   वही फूलपुर सबसे पुरानी तहसील है ,लेकिन आज तक फूलपुर तहसील में अग्निशमन केन्द्र स्थापित नही हो पाया है ,जबकि फूलपुर तहसील को विभाजित करके बुढ़नपुर और मार्टीनगंज को तहसील बनाने के साथ ही वहाँ पर अग्निशमन केंद्र स्थापित कर दिया गया । लेकिन यहां पर अग्निशमन केंद्र अभी तक स्थापित नही हो पाया है ।  आग के तांडव मचाने के बाद दमकल पहुँचता है । जिससे लोगो की काफी क्षति होती है ।
 ज्ञापन पाने के उपरांत एमएलसी रामसूरत राजभर ने जिलाधिकारी आजमगढ़ नवनीत सिंह चहल से फोन से इस संबंध में वार्ता कर भरोसा दिलाया कि वे जिलाधिकारी से मिल कर ओरिल या गोधना में पुलिस चौकी के अलावा फूलपुर में अग्निशमन केंद्र की स्थापना जल्द से जल्द कराने का प्रयास करेंगे। इसके पहले भी ओरिल में पुलिस की सक्रियता बढ़ाने हेतु ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के फूलपुर अध्यक्ष शशिकांत पाण्डेय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल अपर पुलिस अधीक्षक  ग्रामीण चिराग जैन से मिल कर मांग कर चुका है।