मंगलवार, 11 मार्च 2025

आजमगढ़ : नई उम्मीद सेवा समिति ने गरीबो में होली किट का किया वितरण।||Azamgarh: New Hope Service Committee distributed Holi kits among the poor.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
नई उम्मीद सेवा समिति ने गरीबो में होली किट का किया वितरण।।
 ।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ मे नई उम्मीद सेवा समिति के तत्वाधान में होली के शुभ अवसर पर नगर पंचायत माहुल वार्ड नंबर 3 में असहाय लोगों में होली किट का वितरण किया गया ।  इस दौरान होली किट पाकर गरीबो के चेहरे खिल उठे । 
विस्तार:
नई उम्मीद सेवा समिति के के प्रबन्धक सुजीत जायसवाल आँशु कहा कि असहाय और गरीबो को समिति के द्वारा समय समय पर सहयोग प्रदान करता है । इसी कड़ी में होली का त्योहार मनाने के लिए जरूरत मन्द लोगो मे 
आटा, दाल, पापड़,  बिस्कुट, साबुन, तेल, सूजी, चीनी, रंग अबीर आदि सामानों का एक किट बनाकर उन्हें उपहार भेंट किया गया है ।  इस मौके पर छुट्टन गुप्ता ,प्रबंधक सुजीत जायसवाल आशु  ,रमेश राजभर, लालमन यादव, चंदन राजभर ,राजेंद्र सोनकर, सुभाष प्रजापति आदि लोग रहे आदि लोग रहे ।