आजमगढ़ :
एक दर्जन वारंटियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ जनपद के फूलपुर प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानंद के नेतृत्व मंगलवार को मुकदमे वांछित 13 वारंटियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार वारंटियों को पुलिस ने न्यायालय भेज दिया।
देवराज पुत्र कोमल निवासी बैसाडीह थाना फूलपुर, रामविनय उर्फ विनय पुत्र राजाराम निवासी फूलपुर देहात, थाना फूलपुर ताहिर पुत्र मतीउद्दीन ग्राम जगदीशपुर थाना फूलपुर ,प्रवेश पुत्र श्यामलाल ग्राम जगदीशपुर थाना फूलपुर ,प्रमोद पुत्र मूरत ग्राम जगदीशपुर थाना फूलपुर ,दिनेश पुत्र मूरत ग्राम जगदीशपुर थाना फूलपुर ,चन्दर पुत्र बाढू ग्राम जगदीशपुर थाना फूलपुर , शिवकुमार मौर्या पुत्र विषेसर मौर्या निवासी लोनियाडीह थाना फूलपुर ,राजकुमार पुत्र जयराम ,बवित्रा पत्नी राजकुमार ग्राम वनवीरपुर थाना फूलपुर ,धीरज यादव पुत्र रामदुलार ,इन्द्रेश यादव पुत्र स्व बेचू निवासी विरादर थाना फूलपुर ,राजेन्द्र प्रसाद यादव पुत्र खरगू निवासी हैबतपुर थाना फूलपुर को गिरफ्तार कर लिया ।
फूलपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानंद ने बताया कि मुकदमे में वारंटी 12 पुरुषों और 1 महिला सहित 13 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है ।