बुधवार, 12 मार्च 2025

आजमगढ़ : संवेदन शील इलाकों में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च,दिया सुरक्षा का भरोसा।||Azamgarh: Police conducted flag march in sensitive areas, assured security.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
संवेदन शील इलाकों में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च,दिया सुरक्षा का भरोसा। 
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ जनपद फूलपुर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में होली और रमजान के मद्देनजर पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है।सीओ अनिल कुमार वर्मा और कोतवाल सच्चिदानंद के नेतृत्व में बुधवार को पुलिस ने कस्बा में फ्लैग मार्च निकाला।फ्लैग मार्च में क्षेत्राधिकारी और कोतवाली प्रभारी समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल रहा। पुलिस ने मुख्य बाजार,शनिचर बाजार, मंगल बाजार,शंकर तिराहा, पुरानी मिर्च मंडी,रोडवेज और संवेदनशील इलाकों और प्रमुख चौराहों पर गश्त कर लोगो को भरोसा दिलाया।
कोतवाल सच्चिदानंद ने बताया कि इस बार होली शुक्रवार को है । इसलिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है।उन्होंने कहा कि अफवाह या अराजकता फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से आपसी सौहार्द बनाए रखने और त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की है। 
साथ ही लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को देने को कहा है। वही दंगा नियंत्रण उपकरण के साथ अम्बारी ,मुड़ियार , लाहीडीह , शेखवलिया , नियाउज ,दुर्वासा आदि जगहों बाइक से भ्रमण किया गया ,और लोगो से होली और रमजान के त्योहार शांति  पूर्वक मनाए जाने  की अपील किया गया ।