आजमगढ़ :
मन्दिर के सामने सड़क बनी गंदी नाली,गन्दे पानी मे आना जाना हुआ मुस्किल।।
।।सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ जिले के कोल बाज बहादुर स्थित राम जानकी मंदिर के सामने नाली का गन्दा पानी सड़क पर बजबजा रहा है । जिससे मन्दिर पर पूजा अर्चन करने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । अगल बगल रहने वाले लोग बजबजा रहे गन्दे पानी के सड़ांध से परेशान हैं । गंदगी की वजह से संचारी रोग से लोग अक्सर ग्रसित होते रहते हैं । अगल बगल के लोगों ने तत्काल साफ सफाई और जल निकासी की मांग किया है ।
जलनिकासी की व्यवस्था न होने के कारण कोलबाज बहादुर स्थित राम जानकी मंदिर के सामने सड़क पर नाली का गन्दा पानी बजबजा रहा है । मन्दिर पर पूजा पाठ करने वाले श्रद्धालु भक्त प्रतिदिन नाबदान के गन्दे पानी से होकर गुजरते है । इसी रास्ते से कोलबाज बहादुर के लोगों का आना जाना भी होता है । उठ रही सड़ांध से परेशान श्रद्धालु मन्दिर पर अपनी धार्मिक पिपासा को दूर करने के लिए मुँह पर रुमाल रखकर मन्दिर तक आते जाते हैं । गन्दगी होने के कारण संचारी रोग से लोग अक्सर ग्रसित होते रहते हैं । मन्दिर के प्रबन्धक सूबेदार यादव,इन्द्रासन पाण्डेय, संजय गुप्ता,आत्माराम तिवारी, प्रेम चन्द निषाद आदि का कहना है कि यहाँ पर जल निकासी की सबसे बड़ी समस्या है । इस सम्बंध में जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों को भी अवगत कराया जा चुका है ,लेकिन जल निकासी की समस्या का समाधान अभी तक नही हो पाया है । राम जानकी काली मन्दिर के सामने सड़क पर 6 वर्षों से नाली का गन्दा पानी बहता है । इसी गन्दे पानी से होकर लोग प्रतिदिन पूजा पाठ के लिए आते जाते हैं । गन्दे पानी से उठ रही बदबू की वजह से क्षेत्र के लोग परेशान है ,लोगों ने उच्चाधिकारियों से तत्काल इस समस्या से निजात दिलाये जाने की मांग किया है ।