मंगलवार, 4 मार्च 2025

आजमगढ़ : सन्त समागम और सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।।Azamgarh : Saints' meeting and felicitation ceremony was organized.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
सन्त समागम और सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।।
।।स्वस्तिवाचन से कार्यक्रम की हुई शुरुआत।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आज़मगढ़ जनपद के फूलपुर तहसील के निर्मल आश्रम अंबारी  में सन्त शिरोमणि श्री श्री 1008 ब्रम्हलीन मौनी बाबा राम लाल दास जी महाराज की याद में सम्मान समारोह एवं संत समागम का आयोजन किया गया ।  इस दौरान सम्मान समारोह में जिले के  विद्वत समाज और समाजसेवियों को दैवज्ञ  दुर्वासा मंडल मुन्ना बाबा के द्वारा  सम्मानित किया गया । सन्त समागम में सन्त बचन सुनकर लोग भक्तिभाव से ओतप्रोत हो गए । देर शाम को भण्डारा का भी  आयोजन किया गया । 

 आयोजक  दैवज्ञ दुर्वासा मंडल मुन्ना बाबा ने कहा कि  पूर्वांचल के विद्वत समाज एवं समाज सेवियों को सम्मानित करते हुए कहा कि सन्त शिरोमणि श्री श्री 1008 ब्रम्हलीन मौनी बाबा राम लाल दास जी महाराज जी के आशीर्वाद और उनकी प्रेरणा से किया जा रहा है ।  विद्वान ,समाजसेवी ,कवि ,लेखक का सम्मान करना उनकी मर्यादा को बढ़ाना है । जहाँ इन लोगों का सम्मान होता है , वही पर अध्यात्म , ज्ञान और सम्पदा में वृद्धि होती है । मुख्य अतिथि पूर्व जिला सत्र न्यायाधीश एवं उपभोक्ता फोरम बिहार के चेयरमैन बिहार ,डॉ कृष्ण मोहन त्रिपाठी , जनार्दन त्रिपाठी और उपजिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी ने कहा कि सन्त वही है जो निर्विवाद और  निर्भीकता पूर्वक समाज के कल्याण के लिए  काम करे । 1008 श्री महंत रामकृष्ण दास जी ने कहा कि जहाँ ब्राम्हण और सन्त का सम्मान होता है , वहाँ सभी देवी और देवता नाचने लगते हैं । 
पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के जन संचार  विभागाध्यक्ष  डॉ मनोज मिश्र ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।
कालेज इटौरा के चेयरमैन डॉ कृष्णमोहन त्रिपाठी ,पूर्व मुख्य अभियंता अनिल नारायण सिंह , मानस विदुषी अयोध्या की  शैलप्रिया , नूतन सिंह    ,राष्ट्रीय मानवाधिकार के राष्ट्रीय सचिव डॉ राजेश त्रिपाठी , बाबा बालक दास,डॉ सुरेश यादव  ने सम्बोधित किया । इस अवसर पर लल्लन तिवारी , धरणीधर पाण्डेय , रमाशंकर चतुर्वेदी , डॉ सुभाष यादव, कृष्ण कुमार उपाध्याय , पारश नाथ पाण्डेय , सर्वेश्वर पाण्डेय ,आशुतोष ,अभिषेक ,दारा सिंह यादव ,दिवाकर सिंह पण्डित राम कीर्ति पाण्डेय ,राजेश मोदनवाल चुटटूर आदि लोग रहे ।  अध्यक्षता पण्डित राम शंकर चतुर्वेदी एवं संचालन मुन्ना बाबा एवं डॉ मनोज मिश्रा  ने किया ।