बुधवार, 5 मार्च 2025

आजमगढ़ :श्याम रतन चतुर्वेदी बनाए गए अहिरौला ब्लाक के अध्य्क्ष।।||Azamgarh : Shyam Ratan Chaturvedi made the president of Ahraula Block.||

शेयर करें:
आजमगढ़  :
श्याम रतन चतुर्वेदी बनाए गए अहिरौला ब्लाक के अध्य्क्ष।।।
दो टूक : आजमगढ़ जनपद में ब्राह्मण समाज कल्याण परिषद की एक बैठक मंगलवार की देर शाम अहिरौला ब्लाक के गहजी स्थित कलवरिया ग्राम में बने दुर्गा जी के मन्दिर परिसर में की गई।
विस्तार:
 बैठक के दौरान ब्राह्मण समाज कल्याण के अध्यक्ष ब्रजेश नन्दन पाण्डेय ने बताया कि कलवरिया ग्राम निवासी श्याम रतन चतुर्वेदी की ब्राह्मण समाज के प्रति निष्ठा, लगन एवं समर्पण को देखते हुए उन्हें ब्राह्मण समाज कल्याण परिषद के अहिरौला ब्लाक के अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी जाती है और उनसे यह अपेक्षा की जाती है कि वह अहिरौला में सघन सदस्यता अभियान चलाकर अधिक से अधिक स्व जातीय बंधुओं को संगठन से जोड़ने का कार्य करेंगे ।श्री पाण्डेय ने संगठन के विषय में बताते हुए कहा कि ब्राह्मण समाज कल्याण परिषद अपने समाज के सामाजिक,आर्थिक तथा राजनैतिक हितों के लिए सदैव संघर्ष करने को तैयार रहता है। 
इस अवसर पर ब्राह्मण समाज कल्याण परिषद के महामंत्री मनोज कुमार त्रिपाठी ने अपने समाज के नव युवकों से कहा कि अपनी खोई हुई गरिमा को पुनः प्राप्त करने के लिए हमे जन्म से ब्राह्मण होने के साथ ही साथ विप्र होने चार गुणों विद्या,विनय ,विवेक एवं चरित्र से परिपूर्ण होना चाहिए। ब्राह्मण समाज को आचार विचार की शुद्धता पर विशेष ध्यान देना चाहिए ।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए  लाल बहादुर चौबे ने कहा कि ब्राह्मण समाज को संस्कार युक्त होकर अपने बच्चों को संस्कृत भाषा पढ़ने के लिए प्रेरित करना चाहिए ।
इस अवसर पर नव नियुक्त अध्यक्ष श्याम रतन चतुर्वेदी ने कहा कि संगठन ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है उसे मै पूरी निष्ठा के साथ निभाऊंगा और अपने क्षेत्र के स्व जातीय नव युवकों को ब्राह्मण समाज कल्याण परिषद से जोड़कर संगठन की मजबूती के लिए कार्य करूंगा ।
बैठक में महामंत्री मनोज कुमार त्रिपाठी, संगठन मंत्री विश्व देव उपाध्याय,गंगा शकर मिश्रा,वैभव पाण्डेय,राजेश कुमार चौबे ,रूप नारायण चौबे,गुरु बचन चौबे,सत्य प्रकाश चौबे,श्री प्रकाश चौबे,विफल चौबे सहित गांव के सम्मानित लोग उपस्थित उपस्थित थे।।