शनिवार, 1 मार्च 2025

आजमगढ़ : तेजरफ्तार वाहन बाईक सवार को मारी टक्कर हुआ घायल,हालत गम्भीर।।||Azamgarh : A speeding vehicle hit a bike rider and he got injured, his condition is serious.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
तेजरफ्तार वाहन बाईक सवार को मारी टक्कर हुआ घायल,हालत गम्भीर।।
 ।।सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ जनपद फूलपुर कोतवाली के सूदनीपुर के पास टाटा मैजिक की  चपेट में आने से बाइक सवार युवक गम्भीर रुप से घायल हो गया । राहगीरो ने पुलिस को सूचना देते हुए घायल युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है जहाँ इलाज चल रहा है।
विस्तार
जानकारी के अनुसार शनिवार को सुबह 8 बजे थाना तहबरपुर, ग्राम गदरा  निवासी पोषन पाण्डेय 25 वर्ष पुत्र अनमोल पाण्डेय अपनी बाइक से अपने घर जा रहा था ,तभी  अम्बारी - आजमगढ़ राजमार्ग स्थित सूदनीपुर के पास टाटा मैजिक की चपेट में  आ गए जिससे बाइक सवार गम्भीर रुप से घायल हो गया । तत्काल डायल 112 की पुलिस और लोगो के सहयोग से घायल युवक को फूलपुर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहाँ युवक की हालत गम्भीर बनी हुई है । पुलिस तत्काल मैजिक गाड़ी को कस्टडी में ले लिया है । घायल युवक दीदारगंज थाना के मलगांव  स्थित ननिहाल में 2 मार्च को शादी है अपने ननिहाल से घायल युवक घर जा रहा था ।