सोमवार, 24 मार्च 2025

आजमगढ़ : टॉपर छात्र आलोक यादव को किया गया सम्मानित।||Azamgarh : Topper student Alok Yadav was honored.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
टॉपर छात्र आलोक यादव को किया गया सम्मानित।
 ।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ जनपद के फूलपुर स्थित एल पी जे आदर्श इंटर कालेज में परीक्षा परिणाम घोषित किया गया । इस दौरान विद्यालय के टॉपर  छात्र आलोक यादव कक्षा 8 को सम्मानित किया गया । 
विस्तार:
फूलपुर स्थित एल पी जे आदर्श इंटर कालेज में  परीक्षा परिणाम घोषित किया गया ।  प्रबन्धक अंशुमान जायसवाल ने स्कूल के टॉपर छात्र आलोक यादव  को मोमेंटो देकर सम्मानित किया । प्रबन्धक अंशुमान जायसवाल ने कहा कि बच्चो को आगे बढ़ाने में अभिभावकों की भूमिका के साथ साथ योग्य शिक्षकों का होता है । यह सम्मान समारोह विद्यालय में अध्ययन रत छात्र छत्राओं के उत्साह वर्धन के लिए किया जा रहा ।  
इस अवसर प्रबंधक अंशुमान जायसवाल उपप्रबंधक प्रतीक जायसवाल, प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद चौबे  ,उपप्रधानाचार्य राज बहादुर यादव, पायनियर प्रधानाचार्य सोनू ठाकुर, दीपक ,अनुपम ,अनूप, संतोष, वीरेंद्र, श्रवण गुप्ता, चंद्रभान, हरिलाल, मोन्नज़म, कामेश्वर आदि लोग रहे । 
संचालन जंगबहादुर यादव के द्वारा किया गया ।