शनिवार, 8 मार्च 2025

आजमगढ़ : ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंदा,हुई दर्दनाक मौत।||Azamgarh : Truck ran over a bike rider, resulting in painful death.||

शेयर करें:
आजमगढ़ :  
ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंदा,हुई दर्दनाक मौत।
◆रिस्तेदार को शाहगंज छोड़कर आते समय हुआ हादसे का शिकार।
 ।। सिद्धेश्वर पाण्डेय ।।
दो टूक : आजमगढ़ जनपद के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के कटार गांव के पास शनिवार को अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से दीदारगंज थाना के बीबीगंज निवासी  बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।  जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई। मृतक के बड़े भाई की गुरुवार 6 मार्च को शादी थी ,शादी में शामिल होने आए रिस्तेदार को शाहगंज से छोड़कर मृतक घर वापस आ रहा था । युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर विधायक रमाकांत यादव के प्रतिनिधि विजय बहादुर यादव पहुंचे पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
विस्तार:
जानकारी के अनुसार थाना दीदारगंज क्षेत्र के बीबीगंज गांव निवासी सचिन उर्फ पिंकू  गुप्ता  18 वर्ष पुत्र रामसूरत गुप्ता के घर दो दिन पूर्व गुरुवार को बड़े भाई विपिन गुप्ता की शादी थी । सचिन गुप्ता लुधियाना के सब्जी मंडी में आढ़त का काम करता था वह बड़े भाई विपिन गुप्ता के शादी में शामिल होने के लिए लुधियाना से आया हुआ था । 
शनिवार को सुबह सचिन गुप्ता अपने रिश्तेदार को जौनपुर जिला के शाहगंज बाइक पर बैठकर छोड़ने गया था।वापस घर आते समय वह जैसे ही  फूलपुर कोतवाली के  कटार गांव के पास पहुंचा था कि तेज रफ्तार में आ रही अज्ञात ट्रक  की चपेट में आ गया , जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी जब घर पर हुई तो परिजनों में कोहराम मच गया। सचिन तीन भाई एक बहन में दूसरे नम्बर पर था। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।
फूलपुर कोतवाल सच्चिदानंद का कहना है कि मृत युवक के पिता राम सूरत गुप्ता ने कोतवाली में अज्ञात ट्रक के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज किया जा रहा है । फरार अज्ञात ट्रक का पता लगाने में पुलिस जुटी है ।