शनिवार, 15 मार्च 2025

आजमगढ़ : रंगोत्सव पर माहुल में निकाली गई बुढ़वा की बारात,बुढ़वा को नही मिली दुल्हनिया।||Azamgarh: The wedding procession of an old man was taken out in Mahul on the occasion of Rangotsav, but the old man did not get his bride.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
रंगोत्सव पर माहुल में निकाली गई बुढ़वा की बारात,बुढ़वा को नही मिली दुल्हनिया।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ जिले के माहुल नगर पंचायत में  होली के एक दिन बाद शनिवार शाम को गाजे बाजे और रथ के साथ बुढ़वा की दो बारातें निकाली गई,लेकिन बुढ़वा की आस अंधूरी रह गई।एक बार फिर दुल्हन की  आस लगाए बुढ़वा बारात लेकर देर शाम तक घूमता रहा पर दुल्हन उसे नसीब नही हुई। वही माहुल नगर में होली धूमधाम से मनाया गया ,लोगो ने जमकर खूब रंग अबीर और गुलाल उड़ाया । शाम को मटका फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया । 
विस्तार:
परंपरागत तरीके से विगत वर्षो की तरह से इस वर्ष भी आजमगढ़ जनपद के माहुल बाजार के शुक्र बाजार दुर्गा मंदिर से और सोमवारी बाजार के बैजनाथ पोखरे से बुढ़वा की दो बारातें निकाली गई। दोनो बारातें विपरीत दिशा में पूरे नगर में  घूमती रही।बारात में रथ के आगे चल रहा खूनी लोगो के आकर्षण का केंद्र बना रहा। रंगीन झालरो से सजे रथ पर बैठा बुढ़वा दुल्हन की तलाश में देर शाम तक घूमता रहा पर दुल्हन उसे एक बार फिर इस वर्ष नही मिली।
बारात में भारी संख्या में भीड़ और मिश्रित आबादी क्षेत्र होने के कारण सुरक्षा का व्यापक पुलिस प्रबंध रहा। क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर किरन पाल सिंह, थानाध्यक्ष अहरौला  अनिल कुमार सिंह,चौकी प्रभारी माहुल  सुधीर सिंह,उपनिरीक्षक रंजन कुमार साव के साथ ही साथ पुलिस और पीएसी बल मौजूद रहा।
सरकारी आदेश की उड़ी धज्जियां, जम कर बजा डीजे।
माहुल नगर में होली के एक दिन बाद निकली बुढ़वा की बरात में सरकारी आदेश की धज्जियां उड़ती नजर आई।बरात में जम कर कान फाड़ डीजे बजता रहा और पुलिस प्रशासन देखता रहा।जब की पुलिस ने पीस कमेटी की बैठक में अहरौला और माहुल चौकी की पुलिस ने डीजे को पूर्णतया प्रतिबंधित किया था।डीजे बजता देख कुछ लोग पुलिस प्रशासन की चुटकी लेते नजर आए।
होली के हुड़दंग में डूबा जनमानस,
 माहुल में खेली गई कपड़ा फाड़ होली।
रंगों का पर्व होली क्षेत्र में शांति और सौहार्द के साथ क्षेत्र में शुक्रवार को  मनाया गया।रंगो में सराबोर होकर युवाओं और बच्चों की टोली दिन में 12 बजे तक डीजे के धुन पर थिरकती रही,वही शाम को एक दूसरे के घर जाकर अबीर गुलाल लगाकर लोग गुझिया का आनंद लेते रहे।
माहुल बाजार में सुबह से ही यहां के शंकर तिराहा और शिवाजी मेन चौक पर युवाओं और बच्चों की टोली रंग गुलाल लेकर जम गई और होली का हुड़दंग मचाना शुरू कर दिया एक दूसरे को रंग लगाकर उनके कपड़े फाड़ कर दिन में 12 बजे तक नाचते गाते रहे।उसके बाद शाम चार बजे से गुलाल और अबीर के साथ रंग जुलूस निकाला गया जिसका समापन यहां के रामलीला मैदान में मटका फोड़ कार्यक्रम के बाद समाप्त हुआ।
 इस मौके पर सुजीत जायसवाल आंसू,गोपाल चंद्र अग्रहरि,अखिलेश अग्रहरि दिलीप सिंह,हरिकेश गुप्ता,मोहन मोदनवाल आदि रहे।
इसी तरह क्षेत्र के गनवारा,निजामपुर ,राजारामनगर ,रामापुर आदि क्षेत्र के विभिन्न गांवों में होली का हुड़दंग दिन भर होता ।
थानाध्यक्ष अहरौला की गाड़ी हुई खराब।
माहुल बाजार में शुक्रवार को दोपहर की नमाज सकुशल संपन्न कराने के बाद थानाध्यक्ष अहरौला अनिल कुमार सिंह अपने सरकारी वाहन में बैठ कर जैसे ही जाने लगे ।शिवाजी मेन चौक पर उनके वाहन के बाएं तरफ का अगले पहिया का बोल्ट टूट गया और वाहन बीच सड़क पर ही खड़ा हो गया।