आजमगढ़ :
क्या है घुटना प्रत्यारोपण
क्यों आवश्यक है घुटना प्रत्यारोपण।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : श्री वेदांता हास्पिटल शाहगंज जौनपुर के हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डा0सुधांशू चित्रवंशी से घुटना प्रत्यारोपण के विषय में विशेष जानकारी। डा0चित्रवंशी का कहना है कि चलते फिरते उठने बैठने से घुटनों के घिस जाने से घुटनों में चमक दर्द का होना बैठने उठने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।मुख्यतःयह परेशानी पचास वर्ष से पचपन वर्ष की उम्र पार कर चुके लोगों में देखने को मिलती है पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं में घुटना की समस्या ज्यादा होती है।एक बार अगर घुटना प्रत्यारोपण हो गया तो उसकी लाईफ 25 वर्ष से 30वर्ष तक होती है । प्रत्यारोपण किए जाने वाले घुटना में मेटल +सी ओ सी आर कम्पाउंड का प्रयोग होता है।घुटना की समस्या को नियमित ब्यायाम तथा फिजियोथेरेपी से भी दूर किया जा सकता है।