गुरुवार, 13 मार्च 2025

आजमगढ़ :भूमाफियाओं द्वारा इब्राहिमपुर में जमीन पर किया जा रहा अवैध कब्जा:अरूण कांत।||Azamgarh:Land mafias are illegally occupying land in Ibrahimpur: Arun Kant.||

शेयर करें:
आजमगढ़ :
भूमाफियाओं द्वारा इब्राहिमपुर में जमीन पर किया जा रहा अवैध कब्जा:अरूण कांत।।
असफल होने पर खुद तोड़ा निर्माण,गांव के गरीबों को फसाया,मेरा भी नाम जोड़ा।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में पट्टे की जमीन पर हो रहे निर्माण को गिराए जाने के बाद पुलिस द्वारा पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता अरुण कांत सहित 5 अन्य ग्रामीणों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। गुरुवार को पूर्व विधायक ने कहा कि गांव के कुछ भूमाफियाओं द्वारा गांव की जमीन को कब्जा करने के लिए ऐसा किया जा रहा है। मैं उन ग्रामीणों के साथ हूं जो गांव की जमीन पर हो रहे कब्जे के विरोध में हैं। 
विस्तार :
पूर्व विधायक अरुणकांत यादव ने कहा कि मैं बचपन से देख रहा हूँ कि यह मैदान का खेल मैदान रहा है। इसी मैदान पर अनेक  सार्वजनिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है। लेकिन गांव के कुछ भूमाफियाओं द्वारा इस जमीन पर जालसाजी करके कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। कब्जा न कर पाने पर खुद ही निर्माण कार्य का कुछ हिसा गिराकर गांव के कुछ गरीबों को फंसा दिया गया। इसमें मेरा भी नाम जोड़ा गया कि यह सब मेरे सहयोग से हुआ है। जबकि मैं ऐसा कुछ नहीं किया हूं। मैं स्थानीय लीडर हूं , दो बार का विधायक हूं, मेरी जिम्मेदारी बनती है कि कहीं गलत हो रहा है तो उसका विरोध करुं। सरकारी जमीन पर कब्जा करना गलत है ,गुरुवार को एसपी और डीएम से मिलकर इसकी शिकायत किया हूं। उन्होंने आश्वाशन दिया है कि होली के बाद भूमाफियाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी। इब्राहिम पुर गांव के मुकदमा में आरोपी मास्टर भजमन यादव एवं अन्य का कहना है कि विधायक जी गलत ढंग मुकदमे में आरोपी बनाया गया है ,विधायक जी हम गरीबो का साथ दे रहे हैं । सरकारी जमीन पर हो अतिक्रमण को रोकने का  काम कर रहे हैं । जिससे यहाँ पर सार्वजिनक कार्यक्रम हो सके । यही वह जगह है जहाँ पर भारत सरकार के सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी  और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह इस मैदान में आ चुके हैं । इस बात को पूरा जिला जानता है ।