बुधवार, 5 मार्च 2025

आजमगढ़ :प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पर चिकित्सक न होने का मुद्दा एमएलसी ने सदन में उठाया।||Azamgarh:MLC raised the issue of absence of doctor at Primary Health Centre in the House.||

शेयर करें:
आजमगढ़ :
प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पर चिकित्सक न होने का मुद्दा एमएलसी ने सदन में उठाया।
 
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़। विधान परिषद सदस्य रामसूरत राजभर ने  बुधवार को सदन में माहुल के प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र पर स्वास्थ्य सेवाओं के चौपट होने का मुद्दा उठाया।
सदन में रामसूरत राजभर ने मुद्दा उठाते हुए कहा कि नगर पंचायत माहुल के प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र से क्षेत्र के लगभग 100 गावों के ग्रामीण दवा इलाज करते चले आ रहे। विगत एक वर्ष से अस्पताल पर किसी चिकित्सक की नियुक्ति न होने से स्वास्थ व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है। जिसके कारण लोग अस्पताल से बगैर इलाज के वापस चले जा रहे। नागरिकों में अस्पताल पर स्वास्थ व्यवस्था चौपट होने से रोष व्याप्त है। उन्होंने सदन में प्रमुख सचिव विधान परिषद से मांग किया कि प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र पर तत्काल चिकित्सक की तैनाती के साथ ही साथ क्षेत्रीय नागरिकों के लिए स्वस्थ सुविधा बहाल की जाए।।