रविवार, 2 मार्च 2025

आजमगढ़ :त्योहार में अशांति फैलाने वालो पर होगी सख्त कार्यवाही : सीओ||Azamgarh:Strict action will be taken against those who create disturbance during the festival: CO||

शेयर करें:
आजमगढ़ :
त्योहार में अशांति फैलाने वालो पर होगी सख्त कार्यवाही : सीओ।।
।।सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ जिले के फूलपुर,पवई ,दीदारगंज और माहुल नगर पंचायत में होली एवं  रमजान के त्यौहारों को देखते हुए रविवार को क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में क्षेत्र के सम्भ्रान्त नागरिकों  की बैठक हुई,बैठक का मुख्य एजेंडा रमजान और आगामी होली पर्व से संबंधित सुरक्षा और आयोजन की तैयारियाँ का रहा, इस बैठक में मस्जिदों के मौलवी एवं होलिका कमेटी के सदस्यों तथा इलाके के प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने अपनी समस्याएँ और सुझाव दिए । फूलपुर सीओ अनिल कुमार ने कहा कि पुलिस प्रशासन 24 घंटे जनता की सेवा के लिए तत्पर है और किसी भी अराजकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, उन्होंने अफवाहों पर ध्यान न देने तथा किसी भी प्रकार की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की, कोतवाल सच्चिदानंद यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में कुल 199 स्थानों पर होली जलाने की तैयारी की गई है, साथ ही उन्होंने शराब पीकर गाड़ी चलाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी और हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की बात कही,तहसीलदार कमल कुमार सिंह ने बताया कि उनके चार्ज के बाद से फूलपुर इलाके में सभी त्योहार शांति पूर्ण तरीके से मनाए गए हैं और उम्मीद जताई कि आने वाले सभी पर्व भी सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाएंगे ।इस बैठक में एसएसआई गंगाराम बिंद, अजीज खान,  अजय सिंह, प्रधान तारीक, धर्मेंद्र गौड़, अमित जायसवाल, हाजी रिजवान खान, रेहान, राजेश उर्फ चूटूटूर, सुखवीर कुमार, चंचल मोदनवाल और मनोज कुमार आदि लोग रहे । 
माहुल नगरपंचायत  के राम लीला मैदान में थानाध्यक्ष अहरौला अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में  पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। 
 बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर किरन पाल सिंह ने कहा कि होली का पर्व मिलन जुलन और सौहार्द्र का पर्व है। इस पर्व पर किसी भी तरह की अशांति पुलिस बर्दाश्त नहीं करेगी।
इस मौके पर अधिशासी अधिकारी माहुल अवधेश मिश्र, चौकी प्रभारी माहुल सुधीर सिंह, एस आई रंजन कुमार साव, चेयरमैन माहुल लियाकत अली, विजय शंकर पाण्डेय, पूर्व चेयरमैन बदरे आलम, मकसूद अहमद, दिनेश राजभर, मुशीर अहमद, खोजमन यादव, विजय यादव, गोपाल चन्द गुप्ता, आदि क्षेत्र के विभिन्न गांवों के प्रधान और संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे।
 दीदारगंज थाना परिसर में रमजान,होली, ईद के पर्व को शांतिपूर्ण ढ़ंग से मनाने को लेकर थाना क्षेत्र के ग्राम प्रधानों क्षेत्र पंचायत सदस्यों, सम्भ्रांत लोगों की  मौजुदगी  में दीदारगंज थानाध्यक्ष निरीक्षक राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आहुत की गई ।  फूलपुर  क्षेत्राधिकारी अनिल बर्मा नें बारी बारी से लोगों से बात की और कहा कि आप सभी लोग रमजान, होली, और ईद के पर्व को शांति और सौहार्दपूर्ण ढ़ंग से मनाए अगर कहीं कोई समस्या हो तो पुलिस को तत्काल सूचित करें। किसी को अगर रंग से परहेज हो तो होली के दिन घरों से न निकले। इस अवसर पर एसएसआई अनिल कुमार सिंह, एसआई नागेंद्र पांडेय, एसआई करमुल्ला अली,एसआई विनोद कुमार यादव, एसआई रमेश यादव, एसआई सुरेंद्र यादव,  बृजेश पाठक, विजय बहादुर यादव,महेंद्र मौर्य, नसीम कुरैशी, साबिर हुसेन, राहुल यादव, रईस अहमद, मनीष सिंह बंटी ,हौशिला राजभर,राम अशीष यादव, भोनू प्रधान ,घनश्याम ऊर्फ दिनेश,प्रदीप कुमार आदि लोग रहे ।

    पवई थाना परिसर में होली और रमजान त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाने के लिए पीस कमेटी की बैठक  आयोजित की गई। थानाध्यक्ष पवई प्रदीप कुमार मिश्र ने कहा कि त्योहारों पर कोई नई परंपरा नहीं डाली जाएगी। उन्होंने सभी वर्गों से मिलजुल कर त्योहार मनाने की अपील की। त्योहारों के दौरान भाईचारा बनाए रखने पर जोर दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि त्यौहार को बदरंग करने का प्रयास करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। बैठक में क्षेत्र की साफ सफाई और विद्युत तार की समस्याओं पर भी चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि जुमे की नमाज के दौरान अगर किसी मुस्लिम भाई पर रंग या अबीर पड़ जाए तो इसे गलत तरीके से ना लिया जाए। बैठक में क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधान व समाजसेवी हिंदू व मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए। पुलिस की टीम ने दोनों समुदाय के बीच आने वाले त्योहारों को सकुशल संपन्न कराए जाने के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या आने पर पुलिस से संपर्क करें। बैठक में प्रधान प्रमोद यादव, मिथिलेश यादव, अकील अहमद, युसूफ, राहुल अग्रहरि,सूरज अग्रहरि आदि रहे ।