आजमगढ़ :
जहर देकर पति की हत्या करने का पत्नी ने लगाया आरोप,केस दर्ज।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के भोगइचा गांव में एक युवक को पट्टीदारों द्वारा मारपीट कर जहर देकर मौत के घाट उतारने का एक मामला सामने आया है। मृतका की पत्नी की तहरीर पर अहरौला पुलिस ने आठ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार अहरौला थाना क्षेत्र के भोगईचा गांव निवासी अंजली पाण्डेय पत्नी सुनील पाण्डेय ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि बीते रविवार शाम करीब साढ़े 5 बजे उसका पति सुनील पांडेय घर से साईकिल से बाजार जा रहे थे। रामसकल पांडेय के घर के सामने साईकिल का चैन उतर गया। मेरे पति सुनील पाण्डेय सायकिल से उतरकर चैन को चढ़ाने लगे, इस दौरान करीब आठ की संख्या में आये लोगों ने घेर कर मारना पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद आरोपियों द्वारा मेरे पति को जहरीला पदार्थ पिला दिया गया। घटना की सूचना 112 नम्बर पर दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंची एम्बुलेंस द्वारा सुनील पाण्डेय को अचेतावस्था में सीएचसी अहरौला में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर होने पर डाक्टरों जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर जांच के बाद डाक्टरों ने सुनील पाण्डेय को मृत घोषित कर दिया। सुनील पांडेय तीन पुत्रियों और एक पुत्र के पिता थे वे तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर थे। मृतक की पत्नी अंजलि पांडेय की तहरीर पर रामसकल पांडेय, रामदरश पांडेय, रवि पांडेय, विशाल पाण्डेय, श्रवण, प्रियंका, कमलावती सहित एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
थाना अहरौला प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि मामले में मिली तहरीर के आधार पर आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार अगली कार्रवाई की जायेगी।