गोण्डा- उत्कर्ष फाउंडेशन द्वारा संचालित निःशुल्क शिक्षा एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत इंटियाथोक स्थिति एस आर सी कान्वेंट स्कूल कालीपुरम में प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है जिसमें विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में क्षेत्र के अनेक बालक बालिकाओं द्वारा प्रवेश लिया गया है। उत्कर्ष फाउंडेशन के संस्थापक डॉ रामानन्द तिवारी ने बताया की हमारा उद्देश्य है क्षेत्र के युवाओं को रोजगारोन्मुख पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें आत्म निर्भर बनाना है और बालक बालिकाओं को व्यक्तिगत स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के विषय में जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यकर्मो का आयोजन किया जा रहा है।संस्था द्वारा निःशुल्क संचालित पाठ्यक्रम के अंतर्गत डिप्लोमा इन कंप्यूटर अप्लीकेशन (DCA) एडवांस डिप्लोमा इन कंप्यूटर अप्लीकेशन (ADCA) इसमें
कंप्यूटर कॉन्सेप्ट, विंडो, नोट पैड, वर्ड पैड, पेंट ब्रश, एम एस ऑफिस, एम एस एक्सेल, एम एस पावर पॉइंट, टैली के साथ ही सर्टिफिकेट इन ब्यूटीशियन, डिप्लोमा इन ब्यूटी कल्चर सर्टिफिकेट इन बेसिक ब्यूटी कोर्स सॉर्ट टर्म कोर्स इन ब्यूटीशियन डिप्लोमा इन आर्टिफिशल फेसिंग एंड ब्यूटीशियन, सर्टिफिकेट इन हेयर डिज़ाइनिंग एंड स्पा, सर्टिफिकेट एंड डिप्लोमा इन ब्राइड अडॉर्नमेंट और सर्टिफिकेट कोर्स इन कार पेंटरिंग आर्ट, डिप्लोमा इन कारपेंटर वर्क, सॉर्ट टर्म कोर्स इन इलेक्ट्रिकल रिपेयरिंग, सर्टिफिकेट कोर्स इन इलेक्ट्रिकल में प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। संस्थान में अभी तक इन व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में सौ प्रवेश हो चुके हैं। संस्थान के प्रशासक राकेश चतुर्वेदी नें बताया की सभी प्रशिक्षणार्थी पुरे मनोयोग से अनुशासन के साथ प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं और केंद्र प्रमुख कु रजनी सोनी, कु निधि तिवारी एवं विभा पाण्डेय द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।। गोण्डा से प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट।।