गोण्डा- इटियाथोक थाना क्षेत्र के एक गाँव मे पति के साथ मायके में रह रही महिला की गला रेतकर हत्या किए जाने का सनसनीखेज़ मामला प्रकाश में आया है। घर से करीब 200 मीटर दूर खेत में महिला का खून से लथपथ शव पड़ा मिला है। मृतका के गले पर चाक़ू से वार के निशान पाए गए है। सूचना पर फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने साक्ष्य संकलित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और जांच पड़ताल शुरू की है। दरअसल, थाना क्षेत्र के बरेली पंचायत के बरेली मजरा निवासिनी 23 वर्षीय शकीना उर्फ़ हसीना पत्नी मो0 नसीम की 10 मार्च की बीती रात मे घर के पास खेत में खून से लथपथ शव पडा हुआ लोगो द्वारा देखा गया। ग्रामीणों की सूचना पर तत्काल रात मे पहुंची पुलिस नें मौका मुआयना कर शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा। सीओ सदर शिल्पा वर्मा ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया।
बताया जाता है कि सकीना का विवाह अब से करीब डेढ़ साल पूर्व बलरामपुर जनपद निवासी मो0 नसीम के संग हुआ था। ग्रामीणों द्वारा बताया गया की सकीना का विवाह उसके घर बरेली से ही संपन्न हुआ था। विवाह के बाद से अब तक सकीना अपने पति के साथ अपने मायके बरेली में ही रह रही थी। सकीना के कोई औलाद नहीं थी। उक्त घटना की सूचना मिलते ही गाँव व परिवार में कोहराम मच गया और गांव में मातमी सन्नाटा छा गया। बताया जा रहा है की मृतका का पति हैदराबाद रहता था, करीब एक माह पूर्व वह गाँव आया था। फिलहाल अभी मौत का असली कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा पूर्वी मनोज कुमार रावत ने बताया की सोमवार की बीती रात स्थानीय पुलिस को सूचना मिली की थाना अंतर्गत बरेली निवासी सकीना उर्फ़ हसींना पत्नी मो0 नसीम जो की अपने मायके मे रहती थी। इसका शव गाँव के बाहर एक खेत मे पडा मिला है। सूचना पर पुलिस टीम ने पहुंचकर जांच पड़ताल करते हुए शव को पीएम हेतु भेजा है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया की मृतका के गले पर चाक़ू से हमले के चोट के निशान पाए गए हैँ। घटना के सफल अनावरण हेतु एसओजी सर्विलांस सहित कुल चार टीमों का गठन किया गया है। प्रभारी निरीक्षक शेषमणि पांडेय ने बताया कि मृतका के पिता के तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है, मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।