गोण्डा- थाना इटियाथोक क्षेत्र के एक गाँव मे हाल मे ही एक महिला की गला रेतकर हत्या हुई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। घटना के सफल अनावरण हेतु एसओजी सर्विलांस सहित कुल चार टीमों का गठन किया गया था। घटना से सम्बन्धित आरोपी हत्याभियुक्त विनोद कुमार यादव को गिरफ्तार कर उसे जेल भेजा गया है।
उक्त जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया की क्षेत्र के बरेली गाँव मे बीते 9/10 मार्च की रात्रि में पुलिस को सूचना मिली कि सकीना उर्फ़ हसीना (23) पत्नी मो0 नसीम निवासी शिवदयालपुर श्रीदत्तनगर जनपद बलरामपुर, जो अपने मायके बरेली विश्रामपुर थाना इटियाथोक में रहती थी, उसका शव लक्ष्मणपुर गांव के बाहर गन्ने के खेत मे मिला है। तत्काल स्थानीय पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया। फील्ड यूनिट/डॉग स्क्वाड टीम को घटनास्थल पर बुलाकर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई। मृतका के पिता मोहर्रम अली की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया गया था। जांच टीमों का गठन कर प्रभारी निरीक्षक इटियाथोक को घटना का शीघ्र अनावरण कर अभियुक्त की गिरफ्तारी करने हेतु निर्देश दिए गए थे।
इसी क्रम में पुलिस टीम द्वारा मैनुअल एवं तकनीकी साक्ष्य संकलन के आधार पर 48 घंटों के भीतर ब्लाइंड मर्डर का सफल अनावरण 12 मार्च को किया गया। घटना को कारित करने वाले हत्याभियुक्त विनोद कुमार यादव पुत्र गंगाराम यादव निवासी ग्राम कुसमौरा उदयपुर थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर को बग्गी रोड के पास से गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही से घटना में प्रयुक्त चाकू (आलाकत्ल) बरामद किया गया है।गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही कर उसे जेल रवाना किया गया है।
एसपी ने कहा की पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि उसका मृतका से पिछले 3 वर्षों से प्रेमप्रसंग चल रहा था। सात मार्च 2025 को अभियुक्त का गौना हो जाने के कारण मृतका से सम्बन्ध नही रखना चाहता था। मृतका द्वारा पिछले 3 वर्षो से चल रहे प्रेमप्रसंग का हवाला देकर मिलने के लिए दबाव बना रही थी। इसके कारण अभियुक्त द्वारा लक्ष्मणपुर गांव के बाहर गन्ने के खेत में मृतका को समझाने का प्रयास किया गया परन्तु मृतका बात मानने को तैयार नही थी। अंत मे परेशान व क्षुब्ध होकर मृतका को गन्ने के खेत में चाकू से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी और उसके बाद वहां से वह फरार हो गया।