शुक्रवार, 28 मार्च 2025

गोण्डा- नगदी चुराकर भाग रहे शातिर को मजदूरों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले, इटियाथोक थाना मे केस दर्ज

शेयर करें:
गोण्डा- इटियाथोक थाना क्षेत्र के गनवरिया गन्ना क्रय केंद्र से बीती रात झोपड़ी में रखे रुपयों को चुराकर भाग रहे शातिर को मजदूरों ने पकड़कर डायल 112 पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने चौकीदार की तहरीर पर युवक के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है। इटियाथोक थाना क्षेत्र के मर्दनपुरवा गांव निवासी चौकीदार गुलाब सिंह ने बताया कि गुरुवार रात करीब 2 बजे मर्दनपुरवा गांव निवासी अमन जो की गनवरिया गन्ना क्रय केंद्र पर बने मजदूरों की झोपड़ी में घुस गया। आरोपी झोपड़ी के बाहर रखे झोले में से मजदूर का पैसा चुराकर भाग रहा था। तभी युवक के चहलकदमी की आवाज सुनकर मजदूरों की नींद खुल गई और आरोपित को पकडकर डायल 112 पुलिस के हवाले कर दिया। प्रभारी निरीक्षक शेषमणि पांडेय ने बताया कि आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।