मंगलवार, 25 मार्च 2025

गोण्डा- एक दिवसीय प्रशिक्षण इटियाथोक के जनता इंटर कालेज के सभागार मे संपन्न

शेयर करें:
गोण्डा- बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विद्यालयों के विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण जनता इंटर कालेज इटियाथोक के सभागार मे संपन्न हुआ। प्रशिक्षण की शुरुआत संदर्भदाता दुर्गा प्रसाद ने अभियान गीत "बच्चों की पढ़ाई पर विचार होना चाहिये..... " से की। संदर्भदाता रामायण मिश्र ने विद्यालय प्रबंध समिति के सरंचना, गठन, कार्यकाल और कार्य दायित्वों पर चर्चा की। सन्दर्भदाता वैभव त्रिपाठी ने आपरेशन कायाकल्प और विद्यालय विकास योजना के बारे मे बताया। सन्दर्भदाता दीपक नामदेव ने शारदा कार्यक्रम, दिव्यांग बच्चों व यू डायस के बारे मे चर्चा की। प्रशिक्षण मे सभी विद्यालयों के विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सचिव प्रधानाध्यापकों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण के अंत मे एआरपी राधे रमन यादव ने प्रशिक्षणार्थियों का उन्मुखीकरण किया। प्रशिक्षण मे ज्योति कटियार, नीलम श्रीवास्तव, रंजना त्रिपाठी, सुषमा यादव, अनिल पांडे, संदेश वर्मा, आलोक मौर्य आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।