गोण्डा- घर से ड्यूटी पर जाने के लिए मोटरसाइकिल से निकला सफाई कर्मचारी अचानक लापता हो गया। पत्नी की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कर सफाई कर्मचारी की तलाश शुरू कर दी है। इटियाथोक थाना क्षेत्र के जोकाही गांव निवासी रामबक्स सोनकर (42) थाना क्षेत्र के ही गोसेंद्रपुर पंचायत में सफाई कर्मचारी पद पर तैनात हैं। बीते 25 फरवरी को अपने घर से ड्यूटी पर जाने के लिए मोटरसाइकिल लेकर निकले थे। देर रात तक वापस ना लौटने पर परिजनों ने आसपास गांव सहित इष्ट मित्रों के यहां काफी खोजबीन किया लेकिन उनका कहीं कोई पता नहीं चला। आखिर में थक हारकर सफाई कर्मचारी की पत्नी सुनीता देवी ने थाने में तहरीर दी है। वरिष्ठ उप निरीक्षक बृजेश गुप्ता ने बताया कि पीड़ित पत्नी की तहरीर पर गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कर गुमशुदा सफाई कर्मचारी की तलाश की जा रही है।