गुरुवार, 20 मार्च 2025

गोण्डा- शिक्षा क्षेत्र इटियाथोक के मानसी इंटरनेशनल स्कूल मे होनहार बच्चो को मिला सम्मान

शेयर करें:
गोण्डा- शिक्षा क्षेत्र इटियाथोक के जानकी नगर जयप्रभा ग्राम में स्थित मानसी इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक अंक पत्र का वितरण किया गया। इसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। 
इस अवसर पर विद्यालय के मैनेजर रामतेज मिश्र, प्रधानाचार्य अनामिका मिश्रा, टीचिंग स्टाफ व अभिभावक मौजूद रहे। इसके साथ-साथ विद्यालय में दिसंबर में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्द्यार्थियों को पुरस्कृत कर उनको भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन मे मैनेजर श्री मिश्र ने कहा की छात्र इस पल का बहुत दिनों से इंतजार कर रहे थे क्योंकि उन्होंने बरसों भर संघर्ष किया। निश्चित तौर पर इस परीक्षाफल का इंतजार वह जरूर करेंगे। उन्होंने कहा की मेहनत करने वालों को सफलता जरूर मिलती है। भारतीय मूल की वैज्ञानिक सुनीता विलियम्स से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने के लिए सभी को प्रेरित किया। प्रधानाचार्या ने भी अपने विचार व्यक्त किये।। गोण्डा से प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट।।