गोण्डा- लेखपाल के साथ मारपीट करने के आरोपी अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से अवैध तमंचा भी बरामद किया गया है। यह जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी एमके रावत ने बताया की थाना मोतीगंज पुलिस टीम ने धारा 121(1),132, 115(2),352,
351(2)(3),324(4)(5) बीएनएस व 3(1)द,ध एससीएसटी एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया की अभियुक्त शुभम शुक्ला पुत्र दिनेश कुमार शुक्ला निवासी शुक्लपुरवा बनकटवा मौजा खिरई खिरबा थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा को बनकटवा कालीमाता मंदिर के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 अदद अवैध तंमचा 12 बोर मय 1 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया की बीते 2 मार्च को आत्माराम वर्मा लेखपाल क्षेत्र नौबरा तहसील गोंडा ने थाना मोतीगंज मे शिकायत किया था की वे साथी लेखपाल नागेंद्र प्रताप, राजस्व निरीक्षक मोहम्मद अकलीम ग्राम खिरई खिरबा में तालाब एवं नवीन परती की भूमि पैमाइश करने गए थे। भूमि पैमाइश का कार्य पूर्ण होने के पश्चात जब इनकी टीम अपनी गाड़ी से बघेलवा व सिसवरिया के बीच पहुंचे तभी विपक्षी मुकीम पुत्र अब्दुल रहीम द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर जातिसूचक गाली देते हुए मारपीट की तथा सरकारी अभिलेखों को फाड़कर जान से मारने की धमकी देते हुए तमंचे से हवाई फायरिंग की। लेखपाल की इस सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया। पीड़ित लेखपाल के तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ था। इसके क्रम मे 6 मार्च को थाना मोतीगंज पुलिस ने घटना में संलिप्त आरोपी अभियुक्त शुभम शुक्ला पुत्र दिनेश कुमार शुक्ला को बनकटवा काली माता मंदिर के पास से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की है।