नोएडा एंबुलेंस कर्मचारियों ने सुझबूझ से कराया सुरक्षित प्रसव !!
नोएडा : 108 एंबुलेंस कर्मचारी ने बुधवार गर्भवती को पीड़ा होने पर सुझबूझ से सुरक्षित प्रसव कराया। जच्चा बच्चा दोनों ठीक हैं। इनको के जिला अस्पताल सेक्टर 39 में भर्ती कराया गया है। इससे पहले भी एंबुलेंस कर्मचारी सुरक्षित प्रसव करा चुके हैं।
नोएडा सेक्टर 19 सी 491 नोएडा निवासी अंसार आलम ने पत्नी मेहनाज खातून को प्रसव पीड़ा होने पर सुबह 11:12 पर बजे 108 एंबुलेंस को कॉल किया। सूचना मिलने पर मौके पर एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई। मेहनाज खातून को अस्पताल लेकर जाने के दौरान प्रसव पीड़ा बढ़ गई। गंभीरता को देखते हुए एंबुलेंस पर तैनात ईएमटी जगपाल और पायलट सुखराम सिंह ने उपलब्ध किट की मदद से सुरक्षित प्रसव कराया। बेटा हुआ है और महिला दोनों सुरक्षित हैं। मरीज के अटेंडर ने बताया कि एंबुलेंस कर्मचारी की सुझबूझ से यह संभव हो पाया है। यह हमारा पहला बच्चा है एंबुलेंस टीम को धन्यवाद दिया और जिला प्रभारी सतवीर सिंह एवं जितेंद्र प्रोग्राम मैनेजर संजय त्यागी जी का कहना है कि हमारे एंबुलेंस कर्मचारी इसी तरीके से अच्छा काम करते रहें ।।