शनिवार, 29 मार्च 2025

गोण्डा- इटियाथोक कस्बे के सरस्वती विद्द्या मंदिर में वार्षिक परीक्षाफल वितरण एवं विद्द्यार्थी सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

शेयर करें:
गोण्डा- इटियाथोक कस्बे मे स्थित सरस्वती विद्द्या मंदिर इंटर कॉलेज में शनिवार को वार्षिक परीक्षाफल वितरण एवं विद्द्यार्थी सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ इटियाथोक के थानाध्यक्ष शेषमणि पाण्डेय व विद्यालय के प्रबंधक सुरेश नारायण पांडे के द्वारा माँ सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन करके प्रारम्भ किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय के कोषाध्यक्ष डॉ करुणापति त्रिपाठी, नेपाल दास वेदांती जी महराज, दीनदयाल शोध संस्थान जयप्रभा ग्राम के सचिव रामकृष्ण तिवारी मौजूद रहे।
यहां रहे विद्यालय के डायरेक्टर पीके पाण्डेय ने बताया की आयोजन में कक्षा 1st से लेकर 11th के बच्चो को परीक्षाफल के साथ प्रमाणपत्र, मेडल व शील्ड देकर पुरस्कृत/ सम्मानित किया गया। यहाँ राज मिश्रा व लक्ष्य शुक्ला को (best student of the year) चुना गया। विद्या शुक्ला, आरती गोस्वामी व सूरज वर्मा को (best student of the science ) चुना गया। इसके अतिरिक्त कक्षा में स्थान पाने वाले 200 बच्चो को व अन्य गतिविधियों में स्थान पाने वाले 100 बच्चो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद तिवारी व कीर्ति प्रकाश त्रिपाठी, किरन सिंह, पूनम तिवारी, सपना पाण्डे, कल्याणी मिश्रा, कंचन, गीता, संतोष चतुर्वेदी, शिवशरन तिवारी, आशीष मिश्रा, प्रभाष मिश्रा, रामस्वरुप पाण्डे, रमेश यादव, सचिन शुक्ला, अरविन्द द्विवेदी, आनंद स्वरूप, अरविन्द ओझा व विद्यालय के समस्त आचार्य /आचार्या व अनेक अभिभावक उपस्थित रहे।। गोण्डा से प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट।।