ग्रेटर नोएडा भारतीय किसान यूनियन मंच के प्रदेश कार्यालय पर हुई जनसभा !!
ग्रेटर नोएडा भारतीय किसान यूनियन मंच के प्रदेश कार्यालय दादरी पर एनटीपीसी से प्रभावित किसानों ने आठ मार्च को एनटीपीसी दादरी टाउनशिप पर शेरोमणी महाराणा प्रताप जी की मूर्ति का अनावरण व जनसभा करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी आ रहे हैं ।भारतीय किसान यूनियन मंच बहुत बहुत स्वागत व अभिनंदन करता है ।लेकिन माननीय मुख्यमंत्री जी को किसानों की और भी ध्यान आकर्षित करना होगा ।प्रदेश अध्यक्ष मास्टर मनमिंदर भाटी ने कहा कि लगातार 35 वर्षों से किसान समान मुआवज़ा व रोज़गार के लिए संघर्ष कर रहा है ।अब किसानों की प्रदूषण के कारण भयंकर बीमारीयो के कारण आये दिन मौत हो रही है ।प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट हिमांशु राणा बताया कि साठा चौरासी को नोएडा से जोड़ने के लिए केवल एक मुख्य मार्ग है।उस पर आये दिन दुर्घटनायें हो रही है ।प्रदेश सचिव मनदीप राघव ने कहा मुख्यमंत्री जी से हमे पुरी उम्मीद है ।वे किसानो की समस्याओं को पटल पर रखने का काम करेंगे ।एनटीपीसी दादरी महासचिव अजब सिंह भाटी ने कहा क्षेत्र के युवाओं को स्थाई रोज़गार मिलना चाहिए ।सत्येंद्र शर्मा एनटीपीसी अध्यक्ष ने कहा कि ग्राम सलारपुर रेलवे फाटक के ऊपर ओवर ब्रिज बनाने चाहिए जिससे आये दिन आपत्काल स्थिति में परेशानी होती है । इस मौक़े पर शिवकुमार भाटी ,जतिन कलशन ,हरिओम राणा ,गौरव शर्मा,सुखपाल भाटी ,योगी भाटी ,मनीष राणा विकास कलशन अन्य किसान मौजूद रहे ।।