मंगलवार, 25 मार्च 2025

गोण्डा- तरुण पटेल के विरोध में उतरा इंकलाब फाउंडेशन, मुकदमा दर्ज कराने को लेकर एसपी को दिया पत्र

शेयर करें:
गोण्डा- जिले की सामाजिक संस्था इंकलाब फाउंडेशन ने मंगलवार को एसपी गोंडा को संबोधित पत्र देकर तरुण पटेल पर मुकदमा दर्ज करने की मांग उठाई है। इंकलाब फाउंडेशन के अध्यक्ष अविनाश सिंह ने बताया की बीते दिनों सोशल मीडिया प्लेटफार्म (मेटा फ़ेसबुक) पर प्रसारित वीडियो में तरुण पटेल निवासी - घारीघाट थाना - खोड़ारे गोंडा ने महाराजा राणा सांगा व पूरे सिंह क्षत्रिय समाज के विरुद्ध अभद्र व अपमानजनक टिप्पणी की है। साथ ही सीएम योगी व पीएम मोदी के उपर भी अभद्र व अपमानजनक टिप्पणी की है। ऐसे मे हम सभी लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। साथ ही पटेल के इस कृत्य व उकसाने योग्य कथनों से देश का माहौल बिगड़ने की भी आशंका है। अविनाश सिंह ने कहा की इसी बात को लेकर तरुण पटेल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को लेकर एसपी को नामित पत्र दिया गया है। पत्र देने वालो में अजेय विक्रम सिंह, अशोक सिंह, केबी सिंह, अरुण सिंह, अजय प्रकाश सिंह, आलोक सिंह, गौरीशंकर चतुर्वेदी, आनंद पांडेय, आलोक सिन्हा, विश्वजीत सिंह, गौरव सिंह, कौशल सिंह, विजय सिंह आदि अनेक लोग मौजूद रहे।